राजस्थान : जैसलमेर में सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच घायल

राजस्थान : जैसलमेर में सड़क हादसे में युवक की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 02:27 PM IST

जैसलमेर, 28 नवंबर (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले में बृहस्पतिवार शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी सहित चार बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा भारतमाला राजमार्ग पर बड़ाबाग डंपिंग इलाके में हुआ जब एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने बाइक को टक्कर मार दी।

बाइक पर सवार युवक राजकुमार (28) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी समेत चार बच्चे घायल हो गए। घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

कोतवाली थाना पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।

भाषा

सं, पृथ्वी रवि कांत