Manish Sisodia Case: मनीष सिसोदिया को SC ने बेल देने से किया इनकार, जमानत अर्जी खारिज कर बताई ये वजह…

Manish Sisodia bail rejected सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 01:22 PM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 01:22 PM IST

Manish Sisodia gets Bail

Manish Sisodia bail rejected : नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले कोर्ट ने 17 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच ने कहा कि एजेंसी ने जानकारी दी है कि 338 करोड़ के पैसे के ट्रांसफर का लिंक साबित हो रहा है।

Read more: Pamgarh Bjp Congress Candidate 2023: इन दो प्रत्याशियों के बीच होगा जोरदार मुकाबला, एक बार बसपा ने की थी यहां जीत हासिल

घोटाले से जुड़े कई सवालों के जवाब अभी तक नहीं मिले हैं, इसलिए जमानत याचिका खारिज की जाती है। इसके साथ ही कोर्ट ने जांच एजेंसियों को निर्देश देते हुए कहा कि 6 से 8 महीने में ट्रायल पूरा हो। अगर इस दौरान ट्रायल पूरा नहीं होता है तो सोसोदिया फिर से जमानत के लिए कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

338 करोड़ के लेनदेन के हैं एजेंसी के पास सबूत

शराब घोटाले में 338 करोड़ रुपये के ट्रांसफर पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है और कहा है कि एजेंसी अभी तक की जांच के आधार पर घोटाले में पैसे का लेन-देन स्थापित करने में कामयाब रही है। पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने शराब नीति अनियमितता मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Read more: Ghaziabad Aatishbaji Video Viral: पुलिस की गाड़ी के सामने ही कार की छत पर खड़े होकर की आतिशबाजी, फिर किया ये काम, देखें वीडियो 

Manish Sisodia bail rejected : बता दें कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित सीबीआई और ईडी मामलों में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अपनी जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी, क्योंकि हाईकोर्ट ने दोनों मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp