31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते यहां लिया गया फैसला

Schools and colleges will closed till January 31 in across state

  •  
  • Publish Date - January 18, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

पुडुचेरी : Schools and colleges will closed till January 31 कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार को देखते हुए पुडुचेरी में सभी स्कूल-कॉलेज 31 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। केंद्र शासित प्रदेश के गृह एवं शिक्षा मंत्री ए नमसिवायम ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Read more : यहां चुनाव में नहीं लगेगी शिक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी, निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश 

Schools and colleges will closed till January 31 शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से मुखातिब नमसिवायम ने कहा, ‘‘सरकार दसवीं और बारहवीं के अलावा कॉलेज छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन कर रही थी, क्योंकि देश में 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया जा चुका है। हालांकि, केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है।’’

Read more : 8वीं तक के स्कूलों को तत्काल बंद करने का आदेश, एक-तिहाई उपस्थिति के साथ जारी रहेगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षा, डीईओ ने जारी किया आदेश 

बता दें कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,38,018 नए मामले सामने आए है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,76,18,271 हो गई। संक्रमण के कुल मामलों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के 8,891 मामले भी शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,36,628 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.62 प्रतिशत है। देश में 230 दिन में उपचाराधीन मरीजों की यह संख्या सर्वाधिक है।

Read more : बढ़ाई गई धान खरीदी की समय सीमा, इस तारीख तक धान बेच सकेंगे किसान, कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी जानकारी 

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 80,287 की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं, 310 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,86,761 हो गई। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर घटकर 94.09 प्रतिशत हो गई है।