समृद्ध तमिलनाडु के लिए मजबूत राजग आवश्यक : अमित शाह

Ads

समृद्ध तमिलनाडु के लिए मजबूत राजग आवश्यक : अमित शाह

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 12:46 AM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 12:46 AM IST

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि टी.टी.वी. दिनाकरन के नेतृत्व वाली एएमएमके की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठबंधन और मजबूत हुआ है।

शाह ने कहा कि तमिलनाडु के लोग आगामी विधानसभा चुनावों में राजग को ‘आशीर्वाद’ देने के लिए तैयार हैं ताकि राज्य को विकास और समृद्धि की नयी ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

तमिलनाडु के बहुप्रतीक्षित विधानसभा चुनावों से पहले, एएमएमके ने अन्नाद्रमुक के नेतृत्व वाले गठबंधन पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए राजग में वापसी की है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘समृद्ध तमिलनाडु के लिए मजबूत राजग। मैं टीटीवी दिनाकरन जी के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कषगम (एएमएमके) का राजग का हिस्सा बनने पर स्वागत करता हूं। तमिलनाडु के लोग द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के भ्रष्ट और वंशवादी शासन से तंग आ चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राजग सरकार को तमिलनाडु को विकास और समृद्धि की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने का आशीर्वाद देने के लिए तैयार हैं।’’

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली एएमएमके बुधवार को फिर से राजग में शामिल हो गई।

भाषा रवि कांत रवि कांत

देवेंद्र