गुवाहाटी, 13 मई (भाषा) असम के पूर्व सैनिकों ने मंगलवार को सशस्त्र बलों के कर्मियों के परिवारों तक पहुंचने और उनकी हर संभव तरीके से मदद करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि यह कदम सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
शनिवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले सात दिनों के दौरान सभी जिलों के अधिकारियों को सशस्त्र बलों के परिवारों की पहचान करने, सहायता समूह बनाने और उन्हें हर संभव तरीके से मदद करने के लिए कहा जाएगा।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा था, ‘‘हम सैनिकों के परिवार के सदस्यों की तब तक देखभाल करना चाहते हैं, जब तक वे युद्ध के मैदान से वापस नहीं आ जाते, ताकि युद्ध के मोर्चे पर तैनात व्यक्ति को अपने परिवार की चिंता न करनी पड़े।’’
एक बयान में कहा गया, ‘‘सैनिक कल्याण निदेशालय, असम सभी पूर्व सैनिकों की ओर से, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए मोर्चे पर तैनात सैनिकों के परिवारों के प्रति गहन सहानुभूति और अटूट समर्थन के लिए असम के माननीय मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिमंडल के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है।’’
निदेशालय ने कहा कि एकजुटता का यह संकेत सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान और महत्व को दर्शाता है।
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप