dispute with the wife over
dispute with the wife over: आगरा। उत्तरप्रदेश के आगरा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को खंभे में बांधकर बेरहमी से पीटा। उस पर लगातार डंडे बरसाए साथ ही जमीन में भी घसीटा। इस घटना को देखते हुए लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इस मामले का मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज की गई है। वहीं पति फरार बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही का कहना है कि घटना 14 जुलाई की है। अब घटना का वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है। पहले भी इस मामले की शिकायत हो चुकी है। पत्नी की पिटाई करने के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पीड़ित महिला मायके में रह रही है।
dispute with the wife over: जानकारी के मुताबिक आगरा की रहने वाली कुसुमा देवी की शादी 17 साल पहले गांव अरसेना निवासी श्याम बिहारी से हुई थी। पीड़िता के अनुसार पति शराब पीने का आदी है। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है। 13 जुलाई को भी श्याम बिहारी ने उसकी पिटाई की।
पति की पिटाई से पीड़ित कुसुमा ने थाना सिकंदरा में शिकायत कर दी। जब कुसुमा घर लौटी तो पति ने हद पार कर दी। आरोपी ने कुसुमा को खंभे से बांधकर डंडे से पीटा। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।