नई दिल्ली: vice president election 2025, आज नई दिल्ली में एनडीए के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के सांसदों से भेंट कर संवाद किया। इस अवसर पर सभी सांसदों ने सीपी राधाकृष्णन को विजयी होने की शुभकामनाएँ दी।
vice president election 2025 आपको बता दें कि एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। बुधवार (20 अगस्त) को राधाकृष्णन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उन्हें मुझे पूरा विश्वास है राधाकृष्णन जी एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में सर्वोच्च स्थान पर अब तमिलनाडु का बेटा बैठने वाला है। सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिससे साफ पता चलता है कि राधाकृष्णन के साथ उनका रिश्ता काफी पुराना है।
read more: अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण में वृद्धि : पाक मानवाधिकार निकाय
बीते दिन ही पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सांसदों से मिलवाया था। मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक हुई थी जिसमें सीपी राधाकृष्णन का परिचय कराया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी पार्टी और सभी दलों के सांसदों से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की। सोशल मीडिया पर पीएम ने कहा ‘मंगलवार सुबह दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लिया। उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी के पक्ष में उत्साह देखकर प्रसन्नता हुई’।
vice president election 2025 बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद सीपी राधाकृष्णन के नाम की घोषणा उपराष्ट्रपति पद के लिए की थी। जगदीप धनखड़ के अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद से ये पद खाली हुआ था। 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दिया था। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होना है और उसी दिन मतगणना भी होगी।