रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! 70 लाख पार हो सकती है अक्टूबर तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या

रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! 70 लाख पार हो सकती है अक्टूबर तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 08:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

हैदराबाद, 11 सितंबर (भाषा) भारत में अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 70 लाख के पार हो जाने और देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या अमेरिका समेत दुनिया भर में सर्वाधिक हो जाने की आशंका है। बिट्स पिलानी, हैदराबाद के अनुसंधानकर्ताओं के दल के अध्ययन में यह बात सामने आई है।

read more: छात्रों के लिए ‘प्रेशर शीट’ है मार्कशीट, इससे न किया जाए मूल्यांकन-…

बिट्स पिलानी के हैदराबाद परिसर में ‘ऐप्लाइड मैथेमैटिक्स’ विभाग की डॉ. टीएसएल राधिका ने ‘पीटीआई’ को ई-मेल के जरिए बताया कि यह दल उन्नत सांख्यिकीय तकनीक के जरिए भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी संबंधी पूर्वानुमान जता रहा है। इस टीम का नेतृत्व भी राधिका कर रही हैं। टीम ने अपने अध्ययन का निष्कर्ष ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ इन्फेक्शियस डिजीजेस’ को हाल में भेजा है।

read more: कोविड-19 के साये में होगा उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र, कई नेत…

राधिका ने कहा कि अध्ययन के निष्कर्ष में सामने आया है कि भारत में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले देश में सर्वाधिक हो सकते हैं और इनके अमेरिका के मामलों से भी अधिक हो जाने की आशंका है। उन्होंने बताया कि उस समय तक संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 70 लाख से अधिक हो जाने की आशंका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 45 लाख के पार चले गए।

read more: कोविड-19 के प्रकोप के बीच परीक्षाएं आयोजित करने के बारे में सरकार न…

इस बीच, अमेरिका में एक राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में आठ सितंबर तक संक्रमित लोगों की कुल संख्या 60 लाख से अधिक हो गई।