itel S23+ Dynamic Island feature: गजब! इस नए स्मार्टफोन में मिल रहा लाखों रुपए वाला iPhone का फीचर, यहां जानें और भी धांसू डिटेल्स…

itel s23+ price in india: अगर आप भी महंगे फोन या आईफोन जैसे हाईक्वालिटी के फोन के शौकिन हैं तो ये ​खबर बिल्कुल आपके लिए ही है।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 12:30 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 12:30 PM IST

 itel s23+ price in india: नई दिल्ली। अगर आप भी महंगे फोन या आईफोन जैसे हाईक्वालिटी के फोन के शौकिन हैं तो ये ​खबर बिल्कुल आपके लिए ही है। या फिर महंगा होने की वजह से आईफोन नहीं ले पा रहे हैं तो अब आप सस्ते फोन में भी प्रीमियम फोन के फीचर्स का लाभ ले सकते हैं। दरअसल itel S23+ स्मार्टफोन के लिए एक नया अपडेट जारी किया गया है। इस फोन में अब यूजर्स को डायनेमिक बार की सुविधा भी मिलेगी। आइटेल यूजर्स को कई सारे नए फीचर्स मिले हैं।

Read more: Halal-Certified Products Ban: ‘हलाल सर्टिफाइड’ प्रोडक्ट्स बैन, खाद्य विभाग का कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, मॉल-शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मचा हड़कंप… 

नए अपडेट के जरिए इस फोन का इंटरफेस आसानी और स्ट्रीमलाइन हो जाएगा। यह अपडेट फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल, चार्जिंग एनीमेशन, चार्ज पूरा होने का रिमाइंडर और लो बैटरी रिमाइंडर जैसी जरूरी सर्विसेज उपलब्ध कराएगा। इसी अपडेट में यूजर्स को एक ऐसा फीचर भी मिला है जो कि लाख रुपए के आईफोन में आता है।

itel S23+ का नया अपडेट

itel S23+ के डायनेमिक आइलैंड फीचर में कई तरह के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे। आपको इसमें बैटरी परसेंटेज का नॉटिफिकेशन, कॉलिंग नॉटिफिकेशन, कॉल ड्यूरेशन जैसे कई नॉटिफिकेशन देखने को मिलेंगे। इस अपडेट में AR मेजर फीचर भी दिया गया है जो यूजर्स के लिए कई नई सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा itel S23+ के कैमरा फीचर्स को भी ऑप्टिमाइज किया गया है। यह ऑप्टिमाइजेशन स्मार्टफोन की कैमरा परफॉर्मेंस को बेहतर करेगा जिससे यूजर्स बेहतर फोटोज और वीडियोज लेने में सक्षम होंगे।

itel S23+ के फीचर्स

इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही 6.78 इंच का FHD+ AMOLED 3डी कर्व्ड डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम दी गई है। इसकी रैम को वर्चुअली और 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी 7.9 मिमी स्लिम है। यह फोन एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। प्राइस रेंज को देखते हुए इसकी डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। itel S23+ यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आता है।

Read more: World Cup 2023 PM Modi With India Team: विश्वकप में हार के बाद PM मोदी ने टीम इंडिया को दी हिम्मत, शमी को लगाए गले, देखें वीडियो… 

 itel s23+ price in india: फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 32MP का अल्ट्रा क्लियर फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें रियर साइड में डुअल कैमराट सेटअप दिया गया है। इसकी स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह एलिमेंटल ब्लू और लेक सियान कलर में उपलब्ध है। इसमें इंटीग्रेटेड Aivana Chat GPT अस्सिटेंट दिया गया है। फोन में यूनिसॉक टी616 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन के साथ 2 साल की वारंटी दी गई है।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp