Actress Basanti Chatterjee Passed Away: फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री का हुआ निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Actress Basanti Chatterjee Passed Away: बंगाली सिनेमा की जानी-मानी और दिग्गज एक्ट्रेस बासंती चटर्जी का निधन हो गया है।

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 02:59 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 02:59 PM IST

Actress Basanti Chatterjee Passed Away/Image Credit: @bengalbyte X Handle

HIGHLIGHTS
  • बंगाली सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस बासंती चटर्जी का निधन हो गया है।
  • बासंती चटर्जी ने 88 साल की उम्र में कोलकाता में अपने घर पर आखिरी सांस ली।
  • बासंती चटर्जी लंबे समय से कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी।

नई दिल्ली: Actress Basanti Chatterjee Passed Away: बंगाली फिल्म इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर के सामने आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, बंगाली सिनेमा की जानी-मानी और दिग्गज एक्ट्रेस बासंती चटर्जी का निधन हो गया है, बासंती चटर्जी ने 88 साल की उम्र में 12 अगस्त को कोलकाता में अपने घर पर आखिरी सांस ली।

यह भी पढ़ें: Pune Crime News: चाची से छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति को भतीजे ने दी खौफनाक सजा, जानकर उड़े सभी के होश, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी अभिनेत्री

Actress Basanti Chatterjee Passed Away: आपको बता दें कि, अभिनेत्री बासंती चटर्जी काफी लंबे समय से कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी और उनका इलाज जारी था। वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम के एक प्रवक्ता ने बताया कि, वो कई महीनों तक अस्पताल के ICCU में भी भर्ती रहीं। बाद में डॉक्टरों ने सलाह दी कि इस अवस्था में उन्हें घर पर नर्सों की देखरेख में रखा जाए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में भारी बदलाव, चांदी के भाव में 1537 रुपये की जबरदस्त उछाल

बासंती ने किया 100 से ज्यादा फिल्मों में काम

Actress Basanti Chatterjee Passed Away: बासंती चटर्जी ने पांच दशक लंबे करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। बासंती की कुछ यादगार और सफल फिल्मों में ‘ठागिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’ और ‘आलो’ शामिल हैं, जिन्हें दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब पसंद किया था। इतना ही नहीं बासंती चटर्जी छोटे पर्दे पर भी एक लोकप्रिय चेहरा थीं। उन्होंने ‘भूतू’, ‘बोरॉन’ और ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’ जैसे कई मशहूर टीवी सीरियल्स में भी अभिनय किया।

यह भी पढ़ें: BJP MLA Murli Bhawara: ‘ताजमहल नहीं वो भगवान शिव का मंदिर तजोमहल है,’ BJP विधायक का बड़ा बयान, कहा- गलत इतिहास पढ़ाया गया

आखिरी बार ‘गीता एलएलबी’ में नजर आई थी बासंती

Actress Basanti Chatterjee Passed Away: टीवी सीरियल ‘गीता एलएलबी’ में बासंती चटर्जी को आखिरी बार देखा गया था। अपने शुरुआती दिनों में बासंती चटर्जी नाटकों और थिएटर में भी काफी सक्रिय थीं। उनके निधन पर शोक जताते हुए एक्टर भास्वर चटर्जी ने कहा, “वो पिछले कुछ समय से काफी शारीरिक तकलीफ में थीं।” उन्होंने यह भी कहा कि खराब सेहत और बढ़ती उम्र के बावजूद, उनकी कला और अभिनय का कोई मुकाबला नहीं था, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।

बासंती चटर्जी का निधन कब हुआ?

बासंती चटर्जी का निधन 12 अगस्त 2025 को कोलकाता स्थित उनके घर पर हुआ।

बासंती चटर्जी किस बीमारी से पीड़ित थीं?

बासंती चटर्जी लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं।

बासंती चटर्जी ने कितनी फिल्मों में काम किया था?

बासंती चटर्जी ने अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था।

बासंती चटर्जी की कुछ मशहूर फिल्में कौन-सी हैं?

उनकी लोकप्रिय फिल्मों में 'ठागिनी', 'मंजरी ओपेरा' और 'आलो' शामिल हैं।

बासंती चटर्जी का आखिरी टीवी शो कौन सा था?

उनका आखिरी टीवी शो 'गीता एलएलबी' था।