Hina Khan Wedding: शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस हिना खान, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें

Hina Khan Wedding: शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस हिना खान, लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, सोशल मीडिया में शेयर की तस्वीरें

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 07:40 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 07:41 PM IST

Hina Khan Wedding/ Image Credit: realhinakhan Instagram

HIGHLIGHTS
  • हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की।
  • कई सालों तक डेट करने के बाद आज 4 जून को रज‍िस्‍टर्ड मैरिज की।
  • सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर की।

नई दिल्ली। Hina Khan Wedding: बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी की सबसे पॉपलुर एक्ट्रेस हिना खान से जुड़ी एक खबर सामने आ रह है। दरअसल, हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी कर ली है। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, इस जोड़े ने 4 जून, 2025 को बिना शोर गुल के शादी रचा ली। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट की है। जिसके बाद उनके फैंस उन्हें बधाई देते नजर आए।

Read More: Sex Racket in Jabalpur: असम की युवती को होटल में बंधक बनाकर जबरन देह व्यापार करा रहा था भाजपा नेता! कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

बता दें कि, कैंसर से जूझने वाली ह‍िना के साथ रॉकी हर मौके पर खड़े नजर आए। ऐसे में इन दोनों ने कुछ समय पहले ही ये ऐलान कर द‍िया था कि वो जल्‍द ही शादी करने वाले हैं। अब ह‍िना और रॉकी ने रज‍िस्‍टर्ड मैरेज की है। वहीं हिना के मुश्किल समय में भी रॉकी हमेशा उनके साथ रहे। ह‍िना खान ने सोशल मीड‍िया पर अपनी इस शादी की तस्‍वीरें शेयर की हैं, ज‍िसमें वह खूबसूरत ओपल ग्रीन रंग की हैंडलूम साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी की बुनाई में सोने और चांदी के धागों से सदियों पुराने पारंपरिक मोटिफ्स को खूबसूरती से उकेरा गया था। वहीं दूल्हें बने रॉकी ने मनीष मल्‍होत्रा का सिग्नेचर एक्रू कुर्ता ही पहना है।

Read More: Chenab Bridge: पूरा हुआ कश्मीर को रेल लाइन से जोड़ने का सपना, दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरी वंदे भारत ट्रेन, देखें वीडियो

Hina Khan Wedding: हिना की इस साड़ी पर सबसे खास था, ह‍िना और उनके पति का नाम। ये नाम साड़ी पर खूबसूरती से कढ़ाई से ल‍िखा गया। ह‍िना ने हल्के गुलाबी किनारे पर थ्रेडवर्क और जरदोजी कढ़ाई वाला दुपट्टा स‍िर पर रखा, जो इस लुक को और भी खास बना रहा था। तस्वीर के सामने आते ही फैंस और हिना के चाहने वाले उन्हें बधाई दे रहे हैं।