Bigg Boss 13 के विनर के नाम के ऐलान के साथ गरमाया विवाद, महिला कर्मचारी ने किया नौकरी छोड़ने का ऐलान! कलर्स टीवी ने दी प्रतिक्रिया

Bigg Boss 13 के विनर के नाम के ऐलान के साथ गरमाया विवाद, महिला कर्मचारी ने किया नौकरी छोड़ने का ऐलान! कलर्स टीवी ने दी प्रतिक्रिया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई: सिद्धार्थ शुक्‍ला को टीवी की सबसे चर्चित शो बिग बॉस का विनर घोषित किया गया। विनर के नाम का ऐलान होने के साथ ही विवाद शुरू हो गया है। विवाद शुरू होने के साथ ही कई तरह की बातें सामने आ रही है, कुछ लोग तो इस शो को बायस्‍ड भी बता रहे हैं। इस विवाद में कलर्स टीवी की की कर्मचारी ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरा शो फिक्स्ड है। वहीं, महिला कर्मचारी ने नौकरी तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अब उसके इस दावे और नौकरी छोड़ने की बात पर कलर्स टीवी ने प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा खुलासा किया है।

Read More: अजमेर उर्स में जाने वाले जायरीन के लिए नॉर्थ वेस्ट रेलवे ने शुरू की 6 स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार बिग बॉस 13 शो के फिनाले के बाद फेरिहा नाम की एक महिला ने खुद को कलर्स टीवी का कर्मचारी बताते ट्वीट किया है कि मैंने कलर्स टीवी से अपना जॉब छोड़ने का निर्णय लिया है। मैंने क्रिएटिव डिपार्टमेंट में कार्य किया लेकिन मैं शो के फिक्‍स्‍ड होने के साथ काम नहीं कर सकती। चैनल कम वोट के बावजूद सिद्धार्थ शुक्‍ला को विनर बनाने में जुटा हुआ है। सॉरी मैं इसका हिस्‍सा नहीं बन सकती।

Read More: बिग बॉस 14 को होस्ट नहीं करेंगे सलमान? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

वहीं, फेरिहा के इस ट्वीट पर कलर्स चैनल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि फेरिहा नाम की महिला की ओर से हमारे चैनल, हमारे प्रवक्‍ताओं और टैलेंट पर उठाए गए सभी दावे बेबुनियाद हैं। इनमें सच्‍चाई नहीं है। हम चैनल के व्‍यूअर्स और फैंस से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे किसी भी अनाधिकारिक सोर्स की ओर से सामने लाई गईं बातों पर भरोसा ना करें।

Read More: राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त कम्प्यूटर बाबा का बड़ा बयान, कहा- शिवराज को गौ माता का श्राप, इसीलिए हुए सत्ता से आउट

फेरिहा नाम की महिला की ओर से हमारे चैनल, हमारे प्रवक्‍ताओं और टैलेंट पर उठाए गए सभी दावे बेबुनियाद हैं। इनमें सच्‍चाई नहीं है। हम चैनल के व्‍यूअर्स और फैंस से निवेदन करते हैं कि वह ऐसे किसी भी अनाधिकारिक सोर्स की ओर से सामने लाई गईं बातों पर भरोसा ना करें।

Read More: 160 शरणार्थी परिवारों ने बयां किया दर्द, कहा- पाकिस्तान में होता है अपहरण व दुष्कर्म, हमें सरकार दें भारतीय नागरिकता