Dhurandhar Box Office Collection Day 4/Image Credit: Ranveer Singh Instagram
Dhurandhar Box Office Collection Day 4: नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म बड़े पर्दे पर जोरदार प्रदर्शन कर रही है। दर्शकों को भी फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म ने रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल ने शानदार एक्टिंग की है, लेकिन सबसे ज्यादा किसी की चर्चा हो रही है तो अक्षय खन्ना की। अक्षय खन्ना ने रहमान डकैत के किरदार में जान फूंक दी। वहीं फिल्म धुरंधर कमाई के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
Dhurandhar Box Office Collection Day 4: सैकनिल्क के मुताबिक रणवीर सिंह की धुरंधर ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28.60 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की। इसी के साथ यह रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई। इसके पहले उनकी पद्मावत ने 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी और सिंबा ने 20 करोड़ की।
डे 1- 28 करोड़ रुपए
डे 2- 32 करोड़ रुपए
डे 3- 43 करोड़ रुपए
डे 4- 23 करोड़ रुपए
टोटल कलेक्शन-126 करोड़ रुपए
वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 185 करोड़ रुपए
Dhurandhar Box Office Collection Day 4:आपकी जानकरी के लिए बता दें कि, फिल्म धुरंधर 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने केवल चार दिनों में ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इसके एक पार्ट का बजट 250 करोड़ रुपये है और इसकी कमाई की रफ्तार दिखाती है कि यह आंकड़ा जल्द ही अचीव हो जाएगा। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त ने अहम किरदार निभाए हैं।
इन्हे भी पढ़ें:-