मुंबईः Saiyara Movie Review: 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी-खासी कमाई की है। फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। खासकर युवाओं को यह मूवी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखकर रो पड़ते हैं। एक वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म देखते-देखते एक लड़की ने अपने बेस्ट फैंड को प्रपोज कर दिया।
Gen Z after watching #Saiyaara : pic.twitter.com/DnYXmyzGQo
— 🅰️ J (@EHuman0) July 20, 2025
#Saiyaara
Crying in corner 😭 pic.twitter.com/QNDokUrxmn— Pintu (@Pintuu0) July 21, 2025
एक वायरल वीडियो में तो फैन इतना एक्साइटेड हो गया कि एक्शन सीन में जोर जोर से चिल्लाने लगा. अब एक तरफ कुछ लोग फिल्म देख इमोशनल हो रहे हैं वहीं कुछ लोग लॉजिक तलाश रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को रॉकस्टार, जब वी मेट, सनम रे, आशिकी-2 का कॉकटेल बताया…वैसे बेसिक इंस्पिरेशन कोरियन फिल्म ए मोमेंट टु रिमेंबर से ली गई है. लेकिन अपनी श्रीदेवी और कमल हासन वाली सदमा में भी तो भूलने वाला प्लॉट था.
Audiences are going wild for #Saiyaara.😲#Trending pic.twitter.com/jIeopwEfbt
— Filmfare (@filmfare) July 20, 2025
प्लॉट और कहानी छोड़िए गाने सुनकर ऑडियंस थियेटर में कॉनसर्ट वाला माहौल बनाते भी नजर आए. सैयारा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, मीम्स का मेला है! तो आपने अब फिल्म देखी है या नहीं…देखना चाहते हैं या नहीं लेकिन इस वायरल मीम्स से बचना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है….क्योंकि सैयारा का जादू और मीम्स की ये सप्लाई रुकने वाली नहीं है!