Saiyara Movie Review: सैयारा देख खुद को नहीं रोक पाया फैन, थियेटर में टीशर्ट उतार करने लगा ऐसा काम, देखकर सब लोग रह गए हैरान

सैयारा देख खुद को नहीं रोक पाया फैन, थियेटर में टीशर्ट उतार करने लगा ऐसा काम, He took off his T-shirt in the theater and started doing this after watching Saiyara

  •  
  • Publish Date - July 21, 2025 / 08:40 PM IST,
    Updated On - July 21, 2025 / 11:49 PM IST

मुंबईः Saiyara Movie Review: 18 जुलाई को रिलीज हुई मोहित सूरी की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक अच्छी-खासी कमाई की है। फिल्म से डेब्यू करने वाले अहान पांडे और अनीता पड्डा की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है। फिल्म को लेकर मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। खासकर युवाओं को यह मूवी पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जहां सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखकर रो पड़ते हैं। एक वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म देखते-देखते एक लड़की ने अपने बेस्ट फैंड को प्रपोज कर दिया।


एक वायरल वीडियो में तो फैन इतना एक्साइटेड हो गया कि एक्शन सीन में जोर जोर से चिल्लाने लगा. अब एक तरफ कुछ लोग फिल्म देख इमोशनल हो रहे हैं वहीं कुछ लोग लॉजिक तलाश रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म को रॉकस्टार, जब वी मेट, सनम रे, आशिकी-2 का कॉकटेल बताया…वैसे बेसिक इंस्पिरेशन कोरियन फिल्म ए मोमेंट टु रिमेंबर से ली गई है. लेकिन अपनी श्रीदेवी और कमल हासन वाली सदमा में भी तो भूलने वाला प्लॉट था.


प्लॉट और कहानी छोड़िए गाने सुनकर ऑडियंस थियेटर में कॉनसर्ट वाला माहौल बनाते भी नजर आए. सैयारा अब सिर्फ एक फिल्म नहीं, मीम्स का मेला है! तो आपने अब फिल्म देखी है या नहीं…देखना चाहते हैं या नहीं लेकिन इस वायरल मीम्स से बचना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन है….क्योंकि सैयारा का जादू और मीम्स की ये सप्लाई रुकने वाली नहीं है!