nora fatehi boldness looks: अबू धाबी में IIFA Awards के समापन पर बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही ने बोल्डनेस की सारी हदें की पार कर दी। IIFA Awards के दौरान उनके कई खूबसूरत लुक्स सामने आए। ब्लू कलर की ड्रेस में उनका लुक न सिर्फ देखने लायक था, बल्कि मदहोश करने वाला भी था।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
यह भी पढ़ें: जियो ने बढ़ाया इस सस्ते प्लान का दाम, ग्राहकों की जेब में मारी जबरदस्त सेंध, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर…
नोरा की पूरी ड्रेस में सबसे बोल्ड ऐलिमेंट उनकी डीप-कट प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसमें शीयर फैब्रिक को क्लीवेज पोर्शन पर ऐड किया गया था ताकि लुक हद से ज्यादा रिवीलिंग न हो। नेकलाइन पर बीड्स की पतली पट्टी को जोड़ा गया था, जो उसे एकदम अलग से शो कर रही थी। वहीं पतली स्ट्रैप्स पर भी इसी तरह के बीड्स दिख रहे थे जो ब्लिंग इफेक्ट भी क्रिएट कर रहे थे। हसीना की इस आउटफिट में थाई-हाई स्लिट भी थी, जिसमें उनके टोन्ड लेग्स हाईलाइट होते दिख रहे थे।
यह भी पढ़ें: PUBG के बाद TikTok की होगी वापसी , बैन से बचने के लिए अपनाई ये Trick..
nora fatehi boldness looks: उन्होंने इतने बड़े इवेंट के लिए एक ऐसी ड्रेस चुनी थी, जो उन्हे फिगर हाईलाइट करने के साथ ही बोल्डनेस दिखाने का भी मौका दे रही थी। नोरा ने अपने लिए जो ड्रेस चुनी थी, उसे उन्होंने दुबई के फेमस क्लोदिंग ब्रैंड Michael Cinco से पिक किया था। जिस पर सीक्वेंस और बीड्स का एंब्रॉइडरी वर्क नजर आ रहा था।