Rakul Preet Singh: जल्द ही वेब सीरीज अनदेखी के निर्देशक आशीष शुक्ला के साथ काम करेंगी रकुलप्रीत, दिसंबर में पूरी होगी शूटिंग

Rakul Preet Singh: जल्द ही वेब सीरीज अनदेखी के निर्देशक आशीष शुक्ला के साथ काम करेंगी रकुलप्रीत, दिसंबर में पूरी होगी शूटिंग

  •  
  • Publish Date - September 29, 2023 / 12:38 PM IST,
    Updated On - September 29, 2023 / 12:38 PM IST

Rakul Preet Singh:बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत ”दे दे प्यार दे” और ”थैंक गॉड” फिल्मों की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अब इसी कोशिश में है,कि उन्हे सभी तरह के जॉनर की फिल्में मिल सकें। ताकि वह अपनी एक अलग छाप छोड़ सके। इसलिए रकुल ने फिल्म छतरीवाली की थी। लेकिन अब खबर आ रही है।कि रकुल ने वेब सीरीज अनदेखी के निर्देशक आशीष शुक्ला के साथ काम करने का मन बना लिया है। जिसकी सूचना खुद रकुलप्रीत ने दी है। एक्ट्रेस ने एक और ऐसी फिल्म साइन कर ली है, जिसमें वह जल्द ही नीना गुप्ता के साथ नजर आएंगी । यह एक कामेडी थ्रिलर फिल्म होगी। जिसका शीर्षक अभी तय नहीं है। जिसकी शूटिंग दिसंबर में पूरी होगी। इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के साथ कई और कलाकार होंगे।