Khal Nayak 2 Confirmed: फिर एक साथ नजर आएंगे संजय दत्त और माधुरी दीक्षित!, पूरी हुई ‘Khal Nayak 2’ की स्क्रिप्ट, जल्द होगा अनाउंसमेंट

Khal Nayak 2 Confirmed: आइकॉनिक और चर्चित फिल्म 'खलनायक' अब सीक्वल के रूप में बड़े पर्दे पर छाएगी। डायरेक्टर सुभाष घई ने इस बात की पुष्टि कर दी है

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 12:00 PM IST

Khal Nayak 2 Confirmed/ Image Credit: Sanjay Dutt Instagram

HIGHLIGHTS
  • संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की आइकॉनिक और चर्चित फिल्म 'खलनायक' अब सीक्वल के रूप में बड़े पर्दे पर छाएगी।
  • डायरेक्टर सुभाष घई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, 'Khal Nayak 2' की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है।
  • फिल्म कास्टिंग और तकनीकी टीम के चयन के फेज में प्रवेश कर चुकी है।

मुंबई: Khal Nayak 2 Confirmed: संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के फैंस के लिए एक बड़ी खुशख़बरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, उनकी आइकॉनिक और चर्चित फिल्म ‘खलनायक’ अब सीक्वल के रूप में बड़े पर्दे पर छाएगी। फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि, ‘Khal Nayak 2’ की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब फिल्म कास्टिंग और तकनीकी टीम के चयन के फेज में प्रवेश कर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Poster Release: ‘मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो तो…’ रिलीज हुआ सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की ‘धड़क 2’ का पोस्टर, जानें कब रिलीज होगी फिल्म 

सुभाष घई ने किया कंफर्म

Khal Nayak 2 Confirmed: डायरेक्टर सुभाष घई ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा कि, “हां, स्क्रिप्ट अब पूरी हो गई है और जल्द ही बाकी की कास्ट और टेक्नीशियन्स को फाइनल किया जाएगा।” सोशल मीडिया पर सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित अपने पुराने किरदारों ‘बालू’ और ‘गंगा’ में फिर से नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन फैंस के बीच इस खबर ने काफी उत्सुकता पैदा कर दी है।

यह भी पढ़ें: Mumbai Crime News: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस को किया गुमराह, ऐसे हुआ मामले का खुलासा 

1993 में रिलीज हुई थी खलनायक

Khal Nayak 2 Confirmed: आपको बता दें कि, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की आइकॉनिक फिल्म खलनायक साल 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस ओर जमकर धमाल मचाया था। फिल्म खलनायक के गाने, कहानी और संजय दत्त का विलेन वाला अवतार आज भी लोगों को याद है। ऐसे में अब फिल्म के सीक्वल बनाने की खबर सामने आने के बाद लोग काफी उत्साहित है। दर्शकों को इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदे हैं।

देखने वाली बात ये होगी कि, क्या Khal Nayak 2, ओरिजिनल फिल्म की तरह ही लोगों को बांध पाएगी और फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना वही जादू चला पाएगी। फ़िलहाल सभी को Khal Nayak 2की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और स्टारकास्ट कन्फर्मेशन का बेसब्री से इंतजार है।