Diljit Dosanjh Death Threat: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की मिली धमकी, जानें किस वजह से भड़का खालिस्तानी संगठन SFJ

Diljit Dosanjh Death Threat: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की धमकी मिली है। SFJ नाम के संगठन ने दिलजीत को धमकी दी

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 02:58 PM IST

Diljit Dosanjh Death Threat। Image Credit: diljitdosanjh Instagram

HIGHLIGHTS
  • दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की धमकी मिली है।
  • खालिस्तानी संगठन SFJ दिलजीत को जान से मारने की धमकी दी है।
  • SFJ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दिलजीत को चेतावनी दी है।

Diljit Dosanjh Death Threat: नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि, दिलजीत को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूने की वजह से खालिस्तानी संगठन से धमकी मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार, ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) नाम के एक बैन किए गए संगठन ने दिलजीत को यह धमकी दी है। SFJ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चेतावनी दी है कि वे 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के शो को बंद करवा देंगे।

इस वजह से नाराज हुआ SFJ?

Diljit Dosanjh Death Threat: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पूरा मामला KBC के एक एपिसोड का प्रोमों सामने आने के बाद का है। यह एपिसोड 31 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड के प्रोमो में दिलजीत, अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छूते हुए दिखे।

SFJ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने कहा कि ऐसा करके दिलजीत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के ‘हर पीड़ित का अपमान’ किया है। संगठन का आरोप है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 में ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे लगाकर भीड़ को उकसाया था, जिससे कथित तौर पर हजारों सिखों की जान गई। पन्नू ने कहा, “बच्चन के पैर छूकर… दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।”

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: 12 साल बाद भी दहेज़ के लिए पत्नी से करते थे मारपीट.. छत से कूदकर दे दी जान, छत्तीसगढ़ के इस जिले का मामला

यह भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: इस उम्र में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनें “शर्मा जी” गिल को पछाड़कर बने नंबर-1 ODI बल्लेबाज… 

यह भी पढ़ें: Katni News: कटनी कांड पर सीएम की सख्त प्रतिक्रिया, कहा-कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं होगा, दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, इलाके में तनाव बरकरार…