Diljit Dosanjh Death Threat। Image Credit: diljitdosanjh Instagram
Diljit Dosanjh Death Threat: नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि, दिलजीत दोसांझ को जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसा कहा जा रहा है कि, दिलजीत को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पैर छूने की वजह से खालिस्तानी संगठन से धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) नाम के एक बैन किए गए संगठन ने दिलजीत को यह धमकी दी है। SFJ के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने चेतावनी दी है कि वे 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले दिलजीत के शो को बंद करवा देंगे।
Diljit Dosanjh Death Threat: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पूरा मामला KBC के एक एपिसोड का प्रोमों सामने आने के बाद का है। यह एपिसोड 31 अक्टूबर को प्रसारित किया जाएगा। इस एपिसोड के प्रोमो में दिलजीत, अमिताभ बच्चन के प्रति सम्मान दिखाते हुए उनके पैर छूते हुए दिखे।
SFJ ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पन्नू ने कहा कि ऐसा करके दिलजीत ने 1984 के सिख विरोधी दंगों के ‘हर पीड़ित का अपमान’ किया है। संगठन का आरोप है कि अमिताभ बच्चन ने 1984 में ‘खून का बदला खून’ जैसे नारे लगाकर भीड़ को उकसाया था, जिससे कथित तौर पर हजारों सिखों की जान गई। पन्नू ने कहा, “बच्चन के पैर छूकर… दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है।”