Betul News/ image source: IBC24
Betul News: बैतूल: मध्य प्रदेश: बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र अंतर्गत मल्हारा पंखा गांव के पास रविवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार सड़क से फिसलकर एक बैलगाड़ी से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में बैलगाड़ी पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Betul News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज दोपहर एक तेज़ रफ्तार ट्रक मुलताई की ओर से आ रहा था। मल्हारा पंखा के पास सामने से आ रही कार को उसने तेज़ी से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे चल रही बैलगाड़ी से टकरा गई। बैलगाड़ी पर सवार लोग आसपास के गांवों से खेतों की ओर जा रहे थे।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को मुलताई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Betul News: इस घटना में बैलगाड़ी पर सवार एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान [नाम अपडेट होने पर जोड़ा जा सकता है] के रूप में हुई है। घायलों में महिलाएं, बच्चे और पुरुष शामिल हैं। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ की हालत स्थिर है, जबकि दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की सूचना मिलते ही मुलताई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की वजह बताया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-