Home » Ibc24 Originals » Breaking News And Live Update 16 August 2025
रायपुरः चंदनडीह मोड पर सड़क हादसा...
एक्टिवा सवार 3 महिलाएं ट्रक के पिछले टायर से टकराई...
1 छात्रा की मौत 2 घायल...
बेमेतरा निवासी भूमि चंद्राकर 19 साल नामक छात्रा की हुई मौत...
ट्रक समेत चालक हिरासत में....
आमनाका थाना इलाके का मामला...
ग्वालियर: शराब माफियों पर बड़ा एक्शन,
अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस ने दी दबिश,
आबकारी टीम के साथ दी दबिश,
8 हजार किलो गुड़ लहान, भट्टियां, बरामद,
मौके पर की गई नष्ठ,
भितरवार के चमेली चक, कंजर के डेरों पर हुई कार्रवाई।
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद शुरू हुआ बवाल..
कई जिलों में उठे नियुक्ति को लेकर विरोध के सुर..
उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेश परमार को बनाए जाने का विरोध..
सतना जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा बनाए जाने का विरोध..
अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में मुस्लिम शहर अध्यक्ष नहीं बनाने जाने का विरोध..
सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने डाला विरोध के पोस्ट..
विधायक और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं की बढ़ी नाराज़गी..
6 विधायक और 11 पूर्व विधायकों को बनाया गया शहर और जिला अध्यक्ष..
केशकाल-
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने नक्सली मुठभेड़ को बताया फर्जी
14 अगस्त को नालाझर में हुई थी मुठभेड़
इस मुठभेड़ में एक ग्रामीण को गोली लगी
कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज जारी है
घायल को एक करोड़ रुपए मुआवजा, नौकरी देने की मांग
दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की
घटना स्थल का निरीक्षण करने नालाझर के जंगल पहुंची थी कांग्रेस की जांच टीम
रायपुर...
चंगोराभाठा इलाके में युवक की हत्या मामले में 06 आरोपी गिरफ्तार...
पुरानी रंजिश के चलते सोमनाथ यादव को मारे थे चाकू...
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने...
IBC 24 ने सबसे पहले और प्रमुखता से चलाया था CCTV फुटेज...
परिजनों ने 13 अगस्त को घर से बुलाकर ले जाने के लगाए थे आरोप...
गंभीर हालत में एम्स में इलाज के दौरान हुई थी मौत...
आरोपी हेमंत निषाद, सूरज निर्मलकर, मुकुंद निषाद, आनंद सारथी, सन्नी देवांगन समेत करण वर्मा गिरफ्तार...
सभी आरोपी गुढियारी और चंगोराभाठा के निवासी...
डीडी नगर थाना इलाके का मामला...
राजिम-
युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
नशे में हाइटेंशन तार के ऊपर चढ़ा युवक
करीब एक घंटे बाद युवक को नीचे उतारा
लाइट बंद होने से नहीं हुई अनहोनी
विद्युत विभाग को दी गई थी सूचना
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
पेट्रोल पम्प पर इंदौर के BA.LLB के छात्र की भोपाल में हत्या मामला
पुलिस ने निकाला आरोपियो का जुलूस.....
05 अगस्त को पेट्रोल डलवाने के विवाद पर तीन बदमाशों ने कर दी थी छात्र की बेरहमी से हत्या....
रंगदारी औऱ रौबदारी के लिये हथियार लेकर घूम रहे थे हथियार..
तीनो आरोपियो पर पहले से ही कई आपराधिक मामलें दर्ज....
जबलपुर- भारत के विभाजन पर NCERT के मॉड्यूल्स पर गर्माई सियासत
IBC24 से ख़ास बातचीत में बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
जो इतिहास को समझ नहीं पाए उनकी सोच पर आता है तरस
जो भारत को समझ नहीं पाए वो आज भारत के शासक
इस तरह का मॉड्यूल लाने की ज़रूरत बताए NCERT
क्या जिन्ना, नेहरू, कांग्रेस को बताना चाहते हैं अपराधी ?
जो देश के प्रति रेस्पॉसंबल नहीं वही ऐसा कर सकता है
स्कूली सिलेबस में BJP की दखलंदाजी से हो रही जगहंसाई
BJP के कहने से नहीं बनेगा-बिगड़ेगा इतिहास : तन्खा
कांग्रेस के जिलाध्यक्षो के नाम का हुआ ऐलान..
AICC ने जारी की सूची...
संगठन सृजन अभियान के तहत चुने गए जिलाध्यक्ष..
बड़े नेताओ को बनाया जिलाध्यक्ष...
राजगढ़ - प्रियव्रत सिंह,पूर्व मंत्री
गुना - जयवर्धन सिंह
डिंडोरी - ओमकार सिंह मरकाम
बैतूल - निलय डागा
उज्जैन ग्रामीण - महेश परमार,विधायक
जबलपुर ग्रामीण - संजय यादव पूर्व विधायक
मंडला - अशोक मर्सकोले,पूर्व विधायक
इंदौर ग्रामीण - विपिन वानखेड़े पूर्व विधायक
नरसिंहपुर - सुनीता पटेल,पूर्व विधायक
इंदौर : शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश किया जारी
6 अगस्त से खुद को कार्य से विरत रख रहे हैं तहसीलदार और नायब तहसीलदार
राजस्व प्रकरण अधिक संख्या में लंबित होने के चलते कलेक्टर ने जारी किए आदेश
रायपुर
जैतू साव मठ में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी
आज 8 बजे भजन संध्या का आयोजन
भगवान को स्नान कराकर पहनाए जाएंगे नए वस्त्र
भगवान श्री कृष्ण का होगा दिव्य श्रृंगार
स्वर्ण आभूषणों से किया जाएगा श्रृंगार
11 किलों माल पुवा, 1 क्विंटल पंजीरी सहित लगेंगे 56 भोग
ग्वालियर
ट्रांसपोर्ट नगर में "नरक नगर" का साइन बोर्ड,
स्थानीय लोग ओर व्यापरियों ने लगाया बोर्ड,
बोर्ड में लिखा ग्वालियर ट्रासपोर्ट नगर धरती का नरक नगर है,
जिसमें आपका हार्दिक स्वागत है,
ट्रांसपोर्ट नगर में गड्डे वाली सड़के है,
जिससे वहां के लोग परेशान है,
चेतावनी देने के बाद नगर निगम ने नही डाली है रोड़।
ग्वालियर
यात्रियों का एयरपोर्ट पर हंगामा,
एअर इंडिया का बोइंग दुर्घटना से बचा,
बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही थी फ्लाइट,
लैंडिंग के समय आई तकनीकी खामी,
यात्रियों का आरोप सभी की जान थी जोखिम में,
बोइंग की असुरक्षित लैंडिंग से घबराये यात्री,
यात्री एयर इंडिया की घटिया सर्विस से आक्रोशित।
रीवा-
गाजी मियां की दरगाह में असामाजिक तत्वों का उत्पात
दरगाह में तोड़फोड़ कर फहराया भगवा झंडा
घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश
बड़ी संख्या में गुढ़ थाना पहुंचे समाज के लोग
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
गुढ़ थाना क्षेत्र के गोरगी गांव की घटना
कोलकाता-
द बंगाल फाइल्स” के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बवाल
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री का आरोप
कोलकाता में कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है
हमारी आवाज को दबाया जा रहा है
अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा
ट्रेलर लॉन्च की अनुमति नहीं दी गई
कश्मीर में भी ऐसी स्थिति नहीं थी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवा दिया
महासमुंद
ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार करने वाले शिक्षक रूपानंद पटेल निलंबित
शासकीय सेवा में रहते हुए प्राइवेट कंपनी का कर रहे थे प्रचार
शिक्षक को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ था शिक्षक
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम हाउस में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे.....
बड़ी संख्या में लोग सीएम हाउस पहुंचे कार्यक्रम में शामिल होने....
नन्हें नन्हें बच्चे कान्हा बनकर सीएम हाउस पहुंचे....
सांस्कृतिक कार्यक्रम की दे रहे है प्रस्तुति.....
Raipur
एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 से,
10 सूत्री मांग को लेकर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
16 हजार से ज्यादा कर्मचारी जायेंगे हड़ताल पर
प्रदेशभर के अस्पतालों में चरमराएगी स्वास्थ्य व्यवस्था
रायपुर: स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय बोले
सभी बेटियों की मनोकामना पूरी हो: CM साय
IBC24 का ये कदम बेहद ही सराहनीय: CM साय
बेटियों को सम्मानित करने के लिए IBC24 का धन्यवाद: CM
मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है: CM
जो भी दायित्व मिले उसे ईमानदारी से निभाएं: CM
खनिज संपदा से भरपूर है छत्तीसगढ़: CM
'विकसित भारत के साथ विकसित छग पर काम हो रहा है'
'2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाना है'
विकसित छग को बनाने में सभी का योगदान जरूरी: CM
छग में निवेश पर जोर दिया जा रहा है: CM
छग में निवेश लगातार बढ़ रहा है: CM
एक साल में दिखने लगेगा रिजल्ट: CM
नई उद्योग नीति में रोजगार पर फोकस: CM
छग में लगातार विदेश से भी निवेश आ रहा है: CM
ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने पर फोकस हैं: CM
इंदौर : शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म
डेढ़ महीने पहले आरोपी विकास सागौरे की युवती से कैफे में हुई थी मुलाकात
युवती को शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विकास के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : 2 साल की बेटी को मां ने उतारा मौत के घाट
सर पर डंडा लगने से हुई 2 वर्षीय राधिका की मौत
मजदूरी कर पिता घर लौटा तो बच्ची को देखा मृत अवस्था में
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मां को लिया हिरासत में
तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामला....
अर्चना को गायब हुए आज 10 दिन हुए पूरे..
अब तक नही मिला सुराग...
भोपाल से लेकर बिलासपुर तक रेल्वे ट्रेक,जंगल और खेतों में तलाश रही GRP...
अब बरखेड़ा के जंगलों में सर्चिंग शुरू..
पुलिस की 04 टीमें तलाश रही अर्चना को...
दिल्ली, मुम्बई, नागपुर तक GRP कर रही तलाश...
रहस्य बनी अर्चना की गुमशुदगी...
रायपुर: स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय बोले- IBC24 का धन्यवाद
IBC24 बीते 11 सालो से स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप चला रहे हैं
प्रदेश के टॉपर बेटियों को स्कॉलर शिप देते हैं
यह बहुत प्रशंशनीय है: CM विष्णुदेव साय
प्रदेश के 12वीं की टॉपर बेटी श्रुति को बधाई देता हुं
ग्वालियर
जान जोखिम में डाल कर सफर,
छत के ऊपर बैठकर सफर कर रहे लोग,
बस में भेड़ बकरी की तरह भारी है सवारियां,
परिवहन विभाग के दावों की खुली पोल,
भितरवार से ग्वालियर जा रही है ओवरलोड बस,
बस चालक छत के ऊपर सवारियां बैठाकर तेज गति से दौड़ा रहा है।
रामानुजगंज: IBC24 की खबर का असर
मध्यान भोजन का चावल बेचने वाल प्रधानपाठक निलंबित
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
स्कूल से चावल निकालकर पिकअप में लोड करते ग्रामीणों ने बनाया ता वीडियो
जांच में बच्चों की फर्जी हाजिरी भरकर हेरा फेरी करने की हुई पुष्टि
संयुक्त संचालक सरगुजा ने प्रधान पाठक को किया निलंबित
भोपाल......
सेंट्रल जेल में श्री कृष्णजन्माष्टमी की धूम........
सेंट्रल जेल में आयोजिति कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे सीएम डॉ मोहन यादव.......
सेंट्रल जेल में कृष्ण जन्म का माहौल,पूरे जेल को कैदियों ने सजाया....
कृष्ण जन्माष्टमी पर कैदी देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति....कैदियों का अभिनव ऑर्केस्ट्रा देगा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति.....
खरगोन: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
सतपुड़ा के पहाड़ी अंचल में बीती रात हुई भारी बारिश
पहाड़ी अंचल में बारिश से गौमुख नदी में बाढ़ के हालात
भारी बारिश से कुंदा नदी में भी पहली बार आई बाढ़
भगवानपुरा में बने पुल से 6 फीट नीचे बह रहा है बाढ़ का पानी
भगवानपुरा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 61 MM बारिश हुई दर्ज
प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर कर रखा है अलर्ट
बिलासपुर: कोनी पुलिस की लापरवाही आई सामने
गिरफ्तार आरोपी थाने से हुए फरार
नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के केस में हुए थे गिरफ्तार
आरोपी हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार
सुबह 4 बजे की घटना
सभी थानों को किया गया सतर्क
वाड्रफनगर- खाट पर सिस्टम
महिला के शव को खाट के सहारे कराया गया नदी पार
सड़क और पुल नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंचा शव वाहन
ग्रामीण 4 किमी तक खाट पर शव लेकर पहुंचे मुख्य सड़क तक
वाड्रफनगर विकासखण्ड के धौरपुर गांव का मामला
ग्वालियर
रियासत कालीन मंदिर में राधा-कृष्णा की मूर्ति का हुआ श्रृंगार,
जन्माष्टमी पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहनों से हो हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार,
सिंधिया रियासत के गहनों से हुआ श्रंगार,
सोना, हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और पुखराज जैसे बेशकीमती रत्न है,
200 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में लगे, सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी,
दोपहर 12 बजे से रात 12 तक के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएंगे मंदिर के पट।
Breaking News And Live Update 16 August 2025: देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है। मथुरा में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान में शाम तक 25 लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। वृंदावन में 10 लाख भक्त मौजूद हैं। बांके बिहारी मंदिर के बाहर दर्शन करने वालों की लंबी लाइनें लगी हैं। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुरजी को अर्पित होने वाली पोशाक को 6 महीने में मथुरा के कारीगरों ने तैयार किया है। इसमें सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल किया गया है। कपड़े में इंद्रधनुष के 7 रंगों को रखा गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर सजाया गया है। जिस फूल बंगला में ठाकुरजी विराजे हैं, उसे सिंदूरी फूलों से सजाया गया है। ये फूल कोलकाता और बेंगलुरु से मंगाए गए हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में लोग भगवान श्री कृष्ण के मंदिर पहुंच रहे हैं।
रायपुरः चंदनडीह मोड पर सड़क हादसा...
एक्टिवा सवार 3 महिलाएं ट्रक के पिछले टायर से टकराई...
1 छात्रा की मौत 2 घायल...
बेमेतरा निवासी भूमि चंद्राकर 19 साल नामक छात्रा की हुई मौत...
ट्रक समेत चालक हिरासत में....
आमनाका थाना इलाके का मामला...
ग्वालियर: शराब माफियों पर बड़ा एक्शन,
अवैध शराब की भट्टियों पर पुलिस ने दी दबिश,
आबकारी टीम के साथ दी दबिश,
8 हजार किलो गुड़ लहान, भट्टियां, बरामद,
मौके पर की गई नष्ठ,
भितरवार के चमेली चक, कंजर के डेरों पर हुई कार्रवाई।
कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची जारी होने के बाद शुरू हुआ बवाल..
कई जिलों में उठे नियुक्ति को लेकर विरोध के सुर..
उज्जैन ग्रामीण जिला अध्यक्ष महेश परमार को बनाए जाने का विरोध..
सतना जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा बनाए जाने का विरोध..
अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में मुस्लिम शहर अध्यक्ष नहीं बनाने जाने का विरोध..
सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने डाला विरोध के पोस्ट..
विधायक और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी मिलने पर कार्यकर्ताओं की बढ़ी नाराज़गी..
6 विधायक और 11 पूर्व विधायकों को बनाया गया शहर और जिला अध्यक्ष..
केशकाल-
पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने नक्सली मुठभेड़ को बताया फर्जी
14 अगस्त को नालाझर में हुई थी मुठभेड़
इस मुठभेड़ में एक ग्रामीण को गोली लगी
कोंडागांव जिला अस्पताल में इलाज जारी है
घायल को एक करोड़ रुपए मुआवजा, नौकरी देने की मांग
दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की
घटना स्थल का निरीक्षण करने नालाझर के जंगल पहुंची थी कांग्रेस की जांच टीम
रायपुर...
चंगोराभाठा इलाके में युवक की हत्या मामले में 06 आरोपी गिरफ्तार...
पुरानी रंजिश के चलते सोमनाथ यादव को मारे थे चाकू...
वारदात का CCTV फुटेज आया सामने...
IBC 24 ने सबसे पहले और प्रमुखता से चलाया था CCTV फुटेज...
परिजनों ने 13 अगस्त को घर से बुलाकर ले जाने के लगाए थे आरोप...
गंभीर हालत में एम्स में इलाज के दौरान हुई थी मौत...
आरोपी हेमंत निषाद, सूरज निर्मलकर, मुकुंद निषाद, आनंद सारथी, सन्नी देवांगन समेत करण वर्मा गिरफ्तार...
सभी आरोपी गुढियारी और चंगोराभाठा के निवासी...
डीडी नगर थाना इलाके का मामला...
राजिम-
युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा
नशे में हाइटेंशन तार के ऊपर चढ़ा युवक
करीब एक घंटे बाद युवक को नीचे उतारा
लाइट बंद होने से नहीं हुई अनहोनी
विद्युत विभाग को दी गई थी सूचना
फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की घटना
भोपाल
पेट्रोल पम्प पर इंदौर के BA.LLB के छात्र की भोपाल में हत्या मामला
पुलिस ने निकाला आरोपियो का जुलूस.....
05 अगस्त को पेट्रोल डलवाने के विवाद पर तीन बदमाशों ने कर दी थी छात्र की बेरहमी से हत्या....
रंगदारी औऱ रौबदारी के लिये हथियार लेकर घूम रहे थे हथियार..
तीनो आरोपियो पर पहले से ही कई आपराधिक मामलें दर्ज....
जबलपुर- भारत के विभाजन पर NCERT के मॉड्यूल्स पर गर्माई सियासत
IBC24 से ख़ास बातचीत में बोले कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
जो इतिहास को समझ नहीं पाए उनकी सोच पर आता है तरस
जो भारत को समझ नहीं पाए वो आज भारत के शासक
इस तरह का मॉड्यूल लाने की ज़रूरत बताए NCERT
क्या जिन्ना, नेहरू, कांग्रेस को बताना चाहते हैं अपराधी ?
जो देश के प्रति रेस्पॉसंबल नहीं वही ऐसा कर सकता है
स्कूली सिलेबस में BJP की दखलंदाजी से हो रही जगहंसाई
BJP के कहने से नहीं बनेगा-बिगड़ेगा इतिहास : तन्खा
कांग्रेस के जिलाध्यक्षो के नाम का हुआ ऐलान..
AICC ने जारी की सूची...
संगठन सृजन अभियान के तहत चुने गए जिलाध्यक्ष..
बड़े नेताओ को बनाया जिलाध्यक्ष...
राजगढ़ - प्रियव्रत सिंह,पूर्व मंत्री
गुना - जयवर्धन सिंह
डिंडोरी - ओमकार सिंह मरकाम
बैतूल - निलय डागा
उज्जैन ग्रामीण - महेश परमार,विधायक
जबलपुर ग्रामीण - संजय यादव पूर्व विधायक
मंडला - अशोक मर्सकोले,पूर्व विधायक
इंदौर ग्रामीण - विपिन वानखेड़े पूर्व विधायक
नरसिंहपुर - सुनीता पटेल,पूर्व विधायक
इंदौर : शासकीय कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता पाए जाने पर 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों के एक दिन का वेतन काटने के आदेश जारी
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने 42 तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश किया जारी
6 अगस्त से खुद को कार्य से विरत रख रहे हैं तहसीलदार और नायब तहसीलदार
राजस्व प्रकरण अधिक संख्या में लंबित होने के चलते कलेक्टर ने जारी किए आदेश
रायपुर
जैतू साव मठ में कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारी
आज 8 बजे भजन संध्या का आयोजन
भगवान को स्नान कराकर पहनाए जाएंगे नए वस्त्र
भगवान श्री कृष्ण का होगा दिव्य श्रृंगार
स्वर्ण आभूषणों से किया जाएगा श्रृंगार
11 किलों माल पुवा, 1 क्विंटल पंजीरी सहित लगेंगे 56 भोग
ग्वालियर
ट्रांसपोर्ट नगर में "नरक नगर" का साइन बोर्ड,
स्थानीय लोग ओर व्यापरियों ने लगाया बोर्ड,
बोर्ड में लिखा ग्वालियर ट्रासपोर्ट नगर धरती का नरक नगर है,
जिसमें आपका हार्दिक स्वागत है,
ट्रांसपोर्ट नगर में गड्डे वाली सड़के है,
जिससे वहां के लोग परेशान है,
चेतावनी देने के बाद नगर निगम ने नही डाली है रोड़।
ग्वालियर
यात्रियों का एयरपोर्ट पर हंगामा,
एअर इंडिया का बोइंग दुर्घटना से बचा,
बेंगलुरु से ग्वालियर आ रही थी फ्लाइट,
लैंडिंग के समय आई तकनीकी खामी,
यात्रियों का आरोप सभी की जान थी जोखिम में,
बोइंग की असुरक्षित लैंडिंग से घबराये यात्री,
यात्री एयर इंडिया की घटिया सर्विस से आक्रोशित।
रीवा-
गाजी मियां की दरगाह में असामाजिक तत्वों का उत्पात
दरगाह में तोड़फोड़ कर फहराया भगवा झंडा
घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश
बड़ी संख्या में गुढ़ थाना पहुंचे समाज के लोग
दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
गुढ़ थाना क्षेत्र के गोरगी गांव की घटना
कोलकाता-
द बंगाल फाइल्स” के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बवाल
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री का आरोप
कोलकाता में कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है
हमारी आवाज को दबाया जा रहा है
अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा
ट्रेलर लॉन्च की अनुमति नहीं दी गई
कश्मीर में भी ऐसी स्थिति नहीं थी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम रुकवा दिया
महासमुंद
ऑनलाइन मार्केटिंग का प्रचार करने वाले शिक्षक रूपानंद पटेल निलंबित
शासकीय सेवा में रहते हुए प्राइवेट कंपनी का कर रहे थे प्रचार
शिक्षक को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था
संतोषजनक जवाब नहीं मिलने शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई
शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय नवागढ़ में पदस्थ था शिक्षक
कुछ ही देर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीएम हाउस में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होंगे.....
बड़ी संख्या में लोग सीएम हाउस पहुंचे कार्यक्रम में शामिल होने....
नन्हें नन्हें बच्चे कान्हा बनकर सीएम हाउस पहुंचे....
सांस्कृतिक कार्यक्रम की दे रहे है प्रस्तुति.....
Raipur
एनएचएम कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 18 से,
10 सूत्री मांग को लेकर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल
16 हजार से ज्यादा कर्मचारी जायेंगे हड़ताल पर
प्रदेशभर के अस्पतालों में चरमराएगी स्वास्थ्य व्यवस्था
रायपुर: स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय बोले
सभी बेटियों की मनोकामना पूरी हो: CM साय
IBC24 का ये कदम बेहद ही सराहनीय: CM साय
बेटियों को सम्मानित करने के लिए IBC24 का धन्यवाद: CM
मेहनत करने से सफलता जरूर मिलती है: CM
जो भी दायित्व मिले उसे ईमानदारी से निभाएं: CM
खनिज संपदा से भरपूर है छत्तीसगढ़: CM
'विकसित भारत के साथ विकसित छग पर काम हो रहा है'
'2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाना है'
विकसित छग को बनाने में सभी का योगदान जरूरी: CM
छग में निवेश पर जोर दिया जा रहा है: CM
छग में निवेश लगातार बढ़ रहा है: CM
एक साल में दिखने लगेगा रिजल्ट: CM
नई उद्योग नीति में रोजगार पर फोकस: CM
छग में लगातार विदेश से भी निवेश आ रहा है: CM
ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने पर फोकस हैं: CM
इंदौर : शादी का झांसा देकर छात्रा के साथ दुष्कर्म
डेढ़ महीने पहले आरोपी विकास सागौरे की युवती से कैफे में हुई थी मुलाकात
युवती को शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी विकास के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज
विजयनगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
इंदौर : 2 साल की बेटी को मां ने उतारा मौत के घाट
सर पर डंडा लगने से हुई 2 वर्षीय राधिका की मौत
मजदूरी कर पिता घर लौटा तो बच्ची को देखा मृत अवस्था में
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मां को लिया हिरासत में
तेजाजी नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल
अर्चना तिवारी गुमशुदगी मामला....
अर्चना को गायब हुए आज 10 दिन हुए पूरे..
अब तक नही मिला सुराग...
भोपाल से लेकर बिलासपुर तक रेल्वे ट्रेक,जंगल और खेतों में तलाश रही GRP...
अब बरखेड़ा के जंगलों में सर्चिंग शुरू..
पुलिस की 04 टीमें तलाश रही अर्चना को...
दिल्ली, मुम्बई, नागपुर तक GRP कर रही तलाश...
रहस्य बनी अर्चना की गुमशुदगी...
रायपुर: स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय बोले- IBC24 का धन्यवाद
IBC24 बीते 11 सालो से स्वर्ण शारदा स्कॉलर शिप चला रहे हैं
प्रदेश के टॉपर बेटियों को स्कॉलर शिप देते हैं
यह बहुत प्रशंशनीय है: CM विष्णुदेव साय
प्रदेश के 12वीं की टॉपर बेटी श्रुति को बधाई देता हुं
ग्वालियर
जान जोखिम में डाल कर सफर,
छत के ऊपर बैठकर सफर कर रहे लोग,
बस में भेड़ बकरी की तरह भारी है सवारियां,
परिवहन विभाग के दावों की खुली पोल,
भितरवार से ग्वालियर जा रही है ओवरलोड बस,
बस चालक छत के ऊपर सवारियां बैठाकर तेज गति से दौड़ा रहा है।
रामानुजगंज: IBC24 की खबर का असर
मध्यान भोजन का चावल बेचने वाल प्रधानपाठक निलंबित
IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
स्कूल से चावल निकालकर पिकअप में लोड करते ग्रामीणों ने बनाया ता वीडियो
जांच में बच्चों की फर्जी हाजिरी भरकर हेरा फेरी करने की हुई पुष्टि
संयुक्त संचालक सरगुजा ने प्रधान पाठक को किया निलंबित
भोपाल......
सेंट्रल जेल में श्री कृष्णजन्माष्टमी की धूम........
सेंट्रल जेल में आयोजिति कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव में शामिल होंगे सीएम डॉ मोहन यादव.......
सेंट्रल जेल में कृष्ण जन्म का माहौल,पूरे जेल को कैदियों ने सजाया....
कृष्ण जन्माष्टमी पर कैदी देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति....कैदियों का अभिनव ऑर्केस्ट्रा देगा सुमधुर गीतों की प्रस्तुति.....
खरगोन: भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर
सतपुड़ा के पहाड़ी अंचल में बीती रात हुई भारी बारिश
पहाड़ी अंचल में बारिश से गौमुख नदी में बाढ़ के हालात
भारी बारिश से कुंदा नदी में भी पहली बार आई बाढ़
भगवानपुरा में बने पुल से 6 फीट नीचे बह रहा है बाढ़ का पानी
भगवानपुरा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में 61 MM बारिश हुई दर्ज
प्रशासन ने भारी बारिश को लेकर कर रखा है अलर्ट
बिलासपुर: कोनी पुलिस की लापरवाही आई सामने
गिरफ्तार आरोपी थाने से हुए फरार
नाबालिग से अपहरण और दुष्कर्म के केस में हुए थे गिरफ्तार
आरोपी हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार
सुबह 4 बजे की घटना
सभी थानों को किया गया सतर्क
वाड्रफनगर- खाट पर सिस्टम
महिला के शव को खाट के सहारे कराया गया नदी पार
सड़क और पुल नहीं होने से गांव तक नहीं पहुंचा शव वाहन
ग्रामीण 4 किमी तक खाट पर शव लेकर पहुंचे मुख्य सड़क तक
वाड्रफनगर विकासखण्ड के धौरपुर गांव का मामला
ग्वालियर
रियासत कालीन मंदिर में राधा-कृष्णा की मूर्ति का हुआ श्रृंगार,
जन्माष्टमी पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के गहनों से हो हुआ राधा-कृष्ण का श्रृंगार,
सिंधिया रियासत के गहनों से हुआ श्रंगार,
सोना, हीरा, नीलम, पन्ना, माणिक और पुखराज जैसे बेशकीमती रत्न है,
200 से ज्यादा पुलिसकर्मी इसकी सुरक्षा में लगे, सीसीटीवी कैमरा से होगी निगरानी,
दोपहर 12 बजे से रात 12 तक के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएंगे मंदिर के पट।