Publish Date - May 29, 2025 / 08:54 PM IST,
Updated On - May 29, 2025 / 08:55 PM IST
Indian groom in New York | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
वॉल स्ट्रीट पर देसी बारात का धमाल!
न्यूयॉर्क की सड़कों पर गूंजे ढोल-नगाड़े,
देसी बारात का वायरल हुआ वीडियो,
न्यूयॉर्क: Indian Groom in New York: वैसे तो आपने शादी बहुत देखि होगी लेकिन न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित वॉल स्ट्रीट पर हाल ही में एक शानदार नज़ारा देखने को मिला जब एक भारतीय शादी की बारात ने पूरे इलाके को शराबोर कर दिया।इस अनोखे पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Indian groom in New York: यह धमाकेदार पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर @djajmumbai नामक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें कैप्शन दिया गया है। हमने 400 लोगों की बारात के साथ वॉल स्ट्रीट को ही बंद कर दिया। क्या किसी ने सोचा होगा निश्चित रूप से ऐसा जादू जीवन में एक बार होता है। इस पोस्ट को हजारों लोग देख चुके हैं और यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Indian groom in New York: वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल लोग पारंपरिक भारतीय पोशाकों में सज-धज कर आए हैं और डीजे की धुन पर जमकर नाच रहे हैं। ढोल की आवाज और जश्न के उत्साह ने न्यूयॉर्क की सड़कों को भारत की शादी में बदल दिया। वॉल स्ट्रीट जैसी व्यस्त सड़क पर बारातियों की भीड़ के कारण ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। लोगों ने इस वायरल वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।
Indian groom in New York: एक यूजर ने लिखा की कभी नहीं सोचा था कि एम्पायर स्टेट ऑफ माइंड का ढोल वर्जन भी सुनने को मिलेगा यह अद्भुत है। वहीं एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा की कल्पना कीजिए कि वॉल स्ट्रीट के एक ब्लॉक को बंद कराने में कितना खर्च हुआ होगा लेकिन यह देखने लायक था। यह दृश्य न सिर्फ भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि जश्न और खुशियों की कोई सीमा नहीं होती।