Indian Groom in New York: अमेरिका की सड़कों पर गूंजे ढोल-नगाड़े, वॉल स्ट्रीट पर निकली हिंदुस्तानी दूल्हे की शाही बारात, वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका की सड़कों पर गूंजे ढोल-नगाड़े...Indian Groom in New York: Drums echoed on the streets of America, royal procession of Indian groom

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 08:54 PM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 08:55 PM IST

Indian groom in New York | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • वॉल स्ट्रीट पर देसी बारात का धमाल!
  • न्यूयॉर्क की सड़कों पर गूंजे ढोल-नगाड़े,
  • देसी बारात का वायरल हुआ वीडियो,

न्यूयॉर्क: Indian Groom in New York: वैसे तो आपने शादी बहुत देखि होगी लेकिन न्यूयॉर्क की प्रतिष्ठित वॉल स्ट्रीट पर हाल ही में एक शानदार नज़ारा देखने को मिला जब एक भारतीय शादी की बारात ने पूरे इलाके को शराबोर कर दिया।इस अनोखे पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Indore Couple Missing Shillong: लापता नवविवाहित जोड़ा राजा और सोनम रघुवंशी का अब तक सुराग नहीं, परिजनों ने किया 5 लाख रुपए इनाम का ऐलान

Indian groom in New York:  यह धमाकेदार पल का वीडियो इंस्टाग्राम पर @djajmumbai नामक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसमें कैप्शन दिया गया है। हमने 400 लोगों की बारात के साथ वॉल स्ट्रीट को ही बंद कर दिया। क्या किसी ने सोचा होगा निश्चित रूप से ऐसा जादू जीवन में एक बार होता है। इस पोस्ट को हजारों लोग देख चुके हैं और यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Read More : Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Indian groom in New York:  वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में शामिल लोग पारंपरिक भारतीय पोशाकों में सज-धज कर आए हैं और डीजे की धुन पर जमकर नाच रहे हैं। ढोल की आवाज और जश्न के उत्साह ने न्यूयॉर्क की सड़कों को भारत की शादी में बदल दिया। वॉल स्ट्रीट जैसी व्यस्त सड़क पर बारातियों की भीड़ के कारण ट्रैफिक पूरी तरह थम गया। लोगों ने इस वायरल वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं।

Read More : Chhattisgarh Coal Levy Scam: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, छत्तीसगढ़ में रहने पर रोक

Indian groom in New York:  एक यूजर ने लिखा की कभी नहीं सोचा था कि एम्पायर स्टेट ऑफ माइंड का ढोल वर्जन भी सुनने को मिलेगा यह अद्भुत है। वहीं एक अन्य ने चुटकी लेते हुए लिखा की कल्पना कीजिए कि वॉल स्ट्रीट के एक ब्लॉक को बंद कराने में कितना खर्च हुआ होगा लेकिन यह देखने लायक था। यह दृश्य न सिर्फ भारतीय संस्कृति की झलक को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि जश्न और खुशियों की कोई सीमा नहीं होती।

"वॉल स्ट्रीट पर भारतीय बारात" कैसे संभव हुई?

यह आयोजन एक भव्य भारतीय शादी का हिस्सा था, जिसमें 400 लोग शामिल हुए और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर वॉल स्ट्रीट पर बारात निकाली गई।

"डोल और डीजे के साथ बारात" वॉल स्ट्रीट पर क्यों वायरल हो रही है?

क्योंकि यह दृश्य बिल्कुल अनोखा और विरला था – अमेरिका की आर्थिक राजधानी में पारंपरिक भारतीय शादी का ऐसा भव्य आयोजन पहले शायद ही देखा गया हो।

"न्यूयॉर्क वॉल स्ट्रीट बारात" का वीडियो किसने शेयर किया?

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @djajmumbai से शेयर किया गया, जहां इसे लाखों लोगों ने देखा और सराहा।

"भारतीय शादी की झलक" न्यूयॉर्क में देखने पर लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही?

लोगों ने बेहद उत्साह से प्रतिक्रिया दी। कुछ ने लिखा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वॉल स्ट्रीट पर ऐसा जश्न देखेंगे।

क्या "वॉल स्ट्रीट बारात" के लिए सड़क बंद की गई थी?

जी हां, 400 लोगों की इस बारात के लिए वॉल स्ट्रीट का एक हिस्सा अस्थायी रूप से बंद किया गया था ताकि बारात सुचारू रूप से निकल सके।