IPS Shweta Chaubey: उत्तराखण्ड तक फैली छत्तीसगढ़ के बरगद की जड़ें, IPS श्वेता चौबे मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित…

IPS Shweta Chaubey: उत्तराखण्ड तक फैली छत्तीसगढ़ के बरगद की जड़ें, IPS श्वेता चौबे मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित...

  •  
  • Publish Date - August 16, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - August 16, 2025 / 11:41 AM IST

IPS Shweta Chaubey/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • IPS श्वेता चौबे को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक मिला।
  • छत्तीसगढ़ मूल की श्वेता अब उत्तराखंड में सेवा दे रही हैं।
  • उन्हें "उत्तराखंड की शेरनी" के नाम से जाना जाता है।

उत्तराखण्ड:  Uttarakhand News: प्रति वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश में आज़ादी की वर्षगांठ मनाई जाती है और केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बड़े छोटे अधिकारी कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए सम्मानित करते हैं। IPS Shweta Chaubey

Read More : प्रदेश के मितानिनों ने जारी किया संयुक्त पत्र, BMO को सौंपा ज्ञापन, प्रोत्साहन राशि को लेकर कह दी ये बड़ी बात

IPS Shweta Chaubey:  वैसे तो खुदको ऐसे सम्मान प्राप्त करने के काबिल बनाना ही अपने आपमें एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन जब एक महिला अधिकारी अपनी जन्मभूमि से दूर रहकर खुदको साबित करती है और अपने गृह राज्य से दूर किसी दूसरे राज्य में ऐसे सम्मान प्राप्त करती है तो ऐसा पुरस्कार न केवल उस अधिकारी के लिए बल्कि पूरे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि होता है।

Read More : जेल से छूटते ही बन गए लखपति! हत्या के आरोप में मिला था उम्रकैद, जानिए कौन हैं ये चार सगे भाई

IPS Shweta Chaubey:  इस वर्ष भी राज्य सरकारों ने अपने राज्य में सराहनीय सेवा दे रहे अधिकारियों को चयनित कर उनका सम्मान किया। इनमें एक राज्य उत्तराखण्ड भी है, जहां हाल ही में बदल फटने से तबाही की खबर सामने आई थी और राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिन अधिकारियों को चुनकर विशेष टीम का गठन किया गया था। बचाव एवं राहत कार्य के लिए बनाई गई उस विशेष टीम में एक नाम छत्तीसगढ़ मूल की IPS श्वेता चौबे का भी था।

Read More : मुंबई में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी की रेड अलर्ट, प्रशासन ने लोगों से की ये अपील

IPS Shweta Chaubey:  यह स्वतंत्रता दिवस छत्तीसगढ़ के लिए थोड़ा ज्यादा महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि इस बार छत्तीसगढ़ की बेटी ने उत्तराखण्ड में अपनी छाप छोड़ी है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस अधीक्षक रहे राष्ट्रपति पुरस्कार से 2 बार सम्मानित दिवंगत IPS विजय शंकर चौबे, जिन्होंने आगे जाकर छत्तीसगढ़ के DGP पद की कमान संभाली थी उनकी बेटी हैं IPS श्वेता चौबे। दिवंगत DGP विजय शंकर चौबे छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ के मूल निवासी थे उन्होंने ने सारा जीवन छत्तीसगढ़ पुलिस में अपनी सेवाएं दी, जिसके चलते श्वेता का बचपन भी दुर्ग समेत छत्तीसगढ़ के कुछ अन्य जिलों में बीता है।

Read More : मंदिरों में गूंजा ‘कृष्ण कन्हैया लाल की जय’ का जयकारा, देश में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, देखें मनमोहक झांकियां

IPS Shweta Chaubey:  छत्तीसगढ़ में अपना बचपन बीतने के बाद श्वेता ने UKPSC की परीक्षा पास की और बतौर DSP अपनी सेवाएं देने लगीं। बीतते समय के साथ श्वेता को उनके नाम से ज्यादा उनके काम से जाना जाने लगा। विभागीय पदोन्नति के बाद IPS अवार्ड हुआ, जिसके बाद उन्होंने अपने काम के बलबूते कई बड़े कीर्तिमान रचे और उन्हें “उत्तराखंड की शेरनी” के नाम से जाना जाने लगा। उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सरकार द्वारा उन्हें सराहा भी गया।

Read More : बारिश के बाद घने कोहरे ने बढ़ाई मुसीबत, दलहनी फसलें बर्बादी के कगार पर, किसानों की फिर बढ़ी चिंता

IPS Shweta Chaubey:  बीते वर्ष ही IPS श्वेता चौबे को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद 26 जनवरी 2025 को उन्हें इस सम्मान से पुरस्कृत किया गया। इसी वर्ष उन्हें उत्तराखंड में महिला सुरक्षा के लिए चलाए गए “Operation Pink” के लिए स्कोच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और आज स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया है। छत्तीसगढ़ मूल की IPS श्वेता चौबे लगातार अपनी सेवाओं से अपना और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय पटल पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर रहीं है और अपनी कार्यव्यनिष्ठिता के चलते “छत्तीसगढ़ की बेटी” अब “उत्तराखण्ड की शेरनी” के नाम से पहचानी जा रही हैं।

"IPS श्वेता चौबे कौन हैं?"

IPS श्वेता चौबे छत्तीसगढ़ मूल की अधिकारी हैं, जो वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। उन्हें उनके विशिष्ट कार्यों के लिए कई बार सम्मानित किया गया है।

"IPS श्वेता चौबे को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक क्यों मिला?"

उन्हें उत्तराखंड में महिला सुरक्षा अभियान "ऑपरेशन पिंक" सहित अन्य उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पदक स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर प्रदान किया गया।

"IPS श्वेता चौबे के पिता कौन थे?"

वे दिवंगत IPS विजय शंकर चौबे की बेटी हैं, जो छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP रह चुके हैं और उन्हें दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला था।

"IPS श्वेता चौबे को 'उत्तराखंड की शेरनी' क्यों कहा जाता है?"

उनकी निडरता, कार्यनिष्ठा और साहसी कार्यशैली के कारण उन्हें यह उपनाम मिला है।

. "IPS श्वेता चौबे को कौन-कौन से पुरस्कार मिल चुके हैं?"

उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार (2025), स्कॉच अवार्ड (ऑपरेशन पिंक), और मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक जैसे कई राष्ट्रीय स्तर के सम्मान प्राप्त हुए हैं।