MP Weather News/ IBC24
MP Weather News: मध्य प्रदेश में मौसम के तेवर अब बदले बदले लग रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी तेज बारिश से अब कुछ-कुछ जिलों से राहत मिलती दिखाई दे रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। हालांकि, स्थानीय मौसम प्रणाली (लोकल सिस्टम) के कारण कुछ चुनिंदा जिलों में हल्की फुहारें या बूंदाबांदी देखने को मिल रही है।
बारिश की कमी के कारण तापमान में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सितंबर माह में पहली बार प्रदेश का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा, जो सामान्य से अधिक है। सोमवार को सिर्फ दो जिलों खजुराहो और ग्वालियर में बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इन दोनों शहरों में ही तापमान 36 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। यह दर्शाता है कि मानसून अब प्रदेश में धीरे-धीरे कमजोर पड़ता जा रहा है। इस बदलाव से किसानों को जहां खेतों में काम करने का मौका मिल रहा है, वहीं गर्मी और उमस से लोग थोड़े असहज भी महसूस कर रहे हैं।
MP Weather News: आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। वहीं आज यानी कि मंगलवार को कुछ जिलों में हल्बाकि रिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में एक नया चक्रवात बनने की संभावना है जिसके चलते 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश(Heavy Rain) का एक दौर आएगा। नए सिस्टम के सक्रिय होने के कारण फिर से बारिश की संभावना बढ़ गई है। वहीं अगले तीन दिन तक प्रदेश में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
MP Weather News: बता दें कि, सितंबर महीने में देश के कई राज्यों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है लेकिन एमपी में अभी भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नरसिंहपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। लेकिन 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश(Heavy Rain) का एक दौर और आएगा। इसके बाद मानसून की वापसी होने लगेगी।मध्यप्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश होने का अनुमान है ।