YRKKH Written Update 14 May 2025: अरमान को जोरदार तमाचा मारेगी दादी सा, पूकी की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूटकर रोएगी अभिरा

YRKKH Written Update 14 May 2025: अरमान को जोरदार तमाचा मारेगी दादी सा, पूकी की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूटकर रोएगी अभिरा

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 12:14 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 12:14 PM IST

YRKKH Written Update 14 May 2025/ Image Credit: hotstar

HIGHLIGHTS
  • अरमान और अभिरा के बीच होगी बहस
  • अभिरा को अनदेखा करेगा अरमान
  • अरमान को जोर का थप्पड़ मारेगी दादी सा

YRKKH Written Update 14 May 2025: स्टार प्लस में लंबे समय से चला आ रहा शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आज के एपिसोड में अरमान पूकी के लिए एक केयरटेकर घर में बुलाता है, जिसे देख अभिरा सहित सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं। केयरटेकर अभिरा को बताती है कि उसे बच्चों को संभालने का सात साल का एक्सपिरिएंस है। अभिरा अरमान से बिना बात किए केयरटेकर रखने के लिए हैरान हो जाती है और सवाल करती है। इस पर अरमान कहता है कि, उसने केयरटेकर को इसलिए रखा क्योंकि अभिरा पूकी को लेकर टेंशन में है, इसलिए वो उसकी मदद करना चाहता है। हालाँकि, अभिरा केयरटेकर को भेज देती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो जाएगी।

Read More: Udne Ki Aasha Written Update 14 May 2025: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बुरा फंसने वाला है तेजस, रिया की हरकतों से नाराज होगी रेणुका 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 14 May 2025

अरमान और अभिरा के बीच होगी बहस

अरमान और अभिरा में बहस होगी। अभिरा अरमान पर आरोप लगाते हुए कहती है कि वो बच्चे की देखरेख करने की क्षमता पर शक कर रहा है और अजनबी पर भरेसा कर रहा है। अरमान जोर देकर कहता है कि वह केवल मदद करने के लिए ये सब कर रहा था। अभिरा उससे कहती है कि वो उसे पूकी की जिम्मेदारी लेने में असमर्थ महसूस करा रहा है। अभिरा अरमान से ऑफिस जाने के लिए कहेगी। अरमान उससे पूछता है कि, क्या पूकी को उसकी ज़रूरत है, लेकिन अभिरा उसे भरोसा दिलाती है कि वह बच्चे को संभाल सकती है।

विद्या पर बरसेंगी दादी सा

इधर विद्या अभिरा को अरमान को समझने की सलाह देते हुए कहती है कि वह बस मदद करने की कोशिश कर रहा था। तभी अभिरा घर से निकल जाती है। काजल कहेगी कि अरमान अभिरा के साथ बुरा बर्ताव नहीं कर सकता, जबकि मनीषा अभिरा का साथ देती है। कावेरी विद्या से पूछती है कि उसके साथ क्या हुआ है। विद्या को अपनी गलती का एहसास होता है, और कावेरी उसे चेतावनी देती है कि वह अरमान और अभिरा के मामलों में बीच में न आए।

Read More: Pune Highway New Release Date: 16 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘पुणे हाईवे’.. अब इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

अभिरा को अनदेखा करेगा अरमान

आगे आप देखेंगे कि, अभिरा फिर से अरमान से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन वह उसे अनदेखा कर देगा। अभिरा उससे कहेगी कि वे पूकी के लिए लड़ते नहीं रह सकते, लेकिन अरमान ऑफिस के लिए निकल जाता है। इसके बाद अभिरा पूकी से बात करते हुए उसे चिंता नहीं करने के लिए कहती है। इधर, रूही, स्वर्णा, सुरेखा और मनीष अभिरा से मिलने जाते हैं। रूही और अभिरा दक्ष और पूकी को एक-दूसरे से मिलने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। स्वर्णा को लगता है कि अभिरा और अरमान के बीच बहस हुई है।

पूकी को होगा बुखार

ऑफिस में अरमान को पूकी की चिंता सताते रहती है। पूकी अभिरा के साथ खेल रही होती है तभी वो उसकी बाली ले लेती है। बाद में, पूकी को बुखार हो जाता है, जिससे अभिरा घबरा जाती है। मनीषा, काजल, चारु और कियारा उसे शांत करने की कोशिश करती हैं। अभिरा भी पूकी को हैंडल करने की कोशिश करती है। अरमान को पूकी के बुखार के बारे में पता चलता है तो वो फिर से अभिरा को ब्लेम करता है, ये कहते हुए की अकेले बच्चे को संभाल नहीं सकती।

Read More: Pawandeep Rajan Video: ‘कभी मुझको याद करके, जो बहेंगे तेरे आंसू..’ हॉस्पिटल की बेड पर पवनदीप ने गाया इमोशनल गाना, जानें कैसी है हालत 

YRKKH Written Update 14 May 2025: अरमान को जोर का थप्पड़ मारेगी दादी सा

अरमान पूकी को रूही के पास ले जाने का फैसला लेता और तभी दादी सा उसे खूब चिल्लाती है। अरमान कहता है कि, पूकी इसलिए रो रही है क्योंकि उसे लगता है कि अभिरा एक अजनबी है और उसे अपनी सरोगेट मां की याद आ रही है। अरमान की ये बातें सुनकर अभिरा चौंक जाती है। तभी दादी सा अरमान को जोर का थप्पड़ मारती है। दादी सा उससे कहती है कि, रूही में भी इतनी समझ थी कि वह अभिरा और पूकी को अकेला छोड़ दे ताकि वे एक-दूसरे से जुड़ सकें। वह अरमान को एक माँ के रूप में अभिरा की क्षमता पर सवाल उठाने के लिए डांटती है, और पूछती है कि वह उसे आंकने वाला कौन होता है। यहीं आज का एपिसोड खत्म हो जाएगा।