(IMD Recruitment 2025, Image Credit: Meta AI)
नई दिल्ली: IMD Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है। विभाग ने देशभर में प्रोजेक्ट पदों पर कई रिक्तियां निकाली हैं। लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन प्रक्रिया 24 नवंबर से 14 दिसंबर तक चलेगी।
इस भर्ती अभियान के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी उम्मीदवार को ऑफलाइन फार्म भेजने की आवश्यकता नहीं है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mausam.imd.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
इन पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। कुछ पदों पर M.Sc., अन्य पदों के लिए B.Tech और डॉक्टरेट, जबकि कुछ में M.Tech को प्राथमिकता दी गई है। विज्ञान, कम्प्यूटर, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम जैसे तकनीकी विषयों में बैचलर डिग्री रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों के लिए अनुभव और कम्प्यूटर कौशल अनिवार्य है।
विभिन्न पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30, 35, 40, 45 और 50 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 14 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
सभी वेतनमान सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार दिए जाएंगे और भविष्य में संशोधित भी हो सकते हैं।