Reported By: Satendra Singh Tomar
,Road Accidents in Dholpur
मुरैना: राजस्थान के धौलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में मां और बेटी की मौत हो गई। जबकि 18 श्रद्धालु घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना NH-44 मनियां धौलपुर के पास हुआ है। दरअसल, ट्रैक्टर में सवार होकर सभी श्रद्धालु मथुरा वृंदावन घमने जा रहे थे। इसी दौरान NH-44 मनियां धौलपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही मां बेटी ने दम तोड़ दिया। जबकि 18 लोग जख्मी हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।