राजपथ के बाद अब सिंधिया के गढ़ में भी मिटेंगे राजशाही के निशान! सोशल मीडिया में उठी मांग

Gwalior's Rajpath Road: राजपथ के बाद अब सिंधिया के गढ़ में भी मिटेंगे राजशाही के निशान! Demand raised in social media

  •  
  • Publish Date - September 15, 2022 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

ग्वालियर। Gwalior’s Rajpath Road:  देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ मार्ग का नाम बदले जाने के बाद अब ग्वालियर की राजपथ रोड सुर्खियों में आ गई है। इसे लेकर अब शहर के कई समाजसेवी और कांग्रेस भी सोशल मीडिया पर आवाज उठाने लगी है। इनकी मांग है कि ग्वालियर की राजपथ रोड का भी नाम जल्द से जल्द बदलना चाहिए।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

लंपी वायरस ने बढ़ाई प्रदेश सरकार की चिंता, सीएम ने रोकथाम को लेकर दिए ये निर्देश

Gwalior’s Rajpath Road: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के सामने बनी सड़क का नाम कुछ दिन पहले ही राजपथ किया गया था। दरअसल, दिल्ली के राजपथ यानि कर्तव्यपथ की तर्ज पर सिंधिया के गृह नगर ग्वालियर में भी राजपथ रोड का निर्माण किया गया है। यह राजपथ रोड 15 किलोमीटर की है और इस 15 किलोमीटर की रोड बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। वहीं बीजेपी के सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी इसके नाम को लेकर सवाल उठा चुके हैं। उनका कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत इस सड़क का नाम कैसे रख दिया समझ से परे है।

और भी है बड़ी खबरें…