Alert : इस शहर मेंं फिर बढ़ा डेंगू का खतरा, प्रशासन ने जारी किया ये आदेश

Alert: The danger of dengue increased again in this city, the administration issued this order

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 07:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

danger of dengue increased again: बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश कि वजह से आम जनता परेशान है। वही अब प्रदेश में डेंगू का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा हैं। हाल ही में बिलासपुर जिले में दो डेंगू मरीजों की पहचान हुई है। जिसमे से पहला मामला चकरभाठा क्षेत्र से सामने आया है, जिसमें 10 वर्षीय बच्ची को डेंगू के लक्षण के बाद इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां जांच में बाद बच्ची में डेंगू की पुष्टि हुई थी, लेकिन इलाज के दौरान आज बच्ची ने दम तोड़ दिया। वही दूसरा मामला सीपत क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक तीन माह के मासूम को डेंगू से पीड़ित पाया गया है जिसका इलाज बिलासपुर शहर के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत फिर हुई गंभीर, डॉक्टरों ने स्वास्थ्य पर दी ये बड़ी जानकारी

सीएमएचओ ने जिले में जारी किया अलर्ट

danger of dengue increased again: डेंगू की वजह से हुई मौत को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वही प्रदेश में हुई मौत को लेकर सीएमएचओ ने अलर्ट जारी किया है साथ ही जिले में प्रभावित क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करने के साथ साथ जरूरी दवाओं के छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएमएचओ ने स्थिति को देखते हुए निजी अस्पतालों से डेली रिपोर्ट कि मांग की है, ताकि समय पर ऐसे मरीजों का पहचान कर उनको बेहतर उपचार मुहैया कराया जा सके। वही इस वर्ष जिले में अभी तक 15 डेंगू के मरीज मिले जा चुके हैं।

यह भी पढ़े: पार्टनर के साथ इस पोजीशन में सोना होता है बेस्ट, जानिए क्या है इसका सीक्रेट