Balaghat News: चीन से MBBS की पढ़ाई कर डॉक्टर ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब गांव लौट कर बने किसान! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Balaghat News: चीन से MBBS की पढ़ाई कर डॉक्टर ने छोड़ दी लाखों की नौकरी, अब गांव लौट कर बने किसान! वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
Balaghat News/Image Source: IBC24
- लाखों की नौकरी छोड़ी,
- झोपड़ी में बनाई जिंदगी,
- चीन से MBBS कर गांव में बने किसान डॉक्टर,
बालाघाट: Balaghat News: चीन से MBBS कि यादिल्ली के बड़े अस्पताल में लाखों की नौकरी थी लेकिन अब एक डॉक्टर बालाघाट की मिट्टी में खेती कर रहे हैं। सुनने में भले ही हैरानी हो लेकिन ये हकीकत है। डॉ. निरंजन कुमार ने चमक-दमक भरी जिंदगी छोड़ गांव की सादगी को अपनाया और खेती को ही अपनी नई पहचान बना लिया।
Balaghat News: ये तस्वीरें हैं बालाघाट जिले के नंदोरा गांव की जहां एक साधारण सी झोपड़ी में रह रहा ये शख्स कोई आम किसान नहीं बल्कि डॉक्टर हैं। नाम है डॉ. निरंजन कुमार। चीन से MBBS की पढ़ाई करने के बाद दिल्ली के बड़े अस्पताल में लाखों की नौकरी छोड़ दी। और अब गांव की मिट्टी में खेती कर रहे हैं। आंध्रप्रदेश के रहने वाले डॉक्टर निरंजन ने गांव की सादगी को अपनाया। उनका मानना है कि असली सेहत सिर्फ दवाइयों और अस्पतालों में नहीं, बल्कि प्रकृति, खानपान और योग में छुपी है। निरंजन बताते हैं कि लाखों की नौकरी थी, लेकिन वहां सिर्फ तनाव और दिखावा था मैंने गांव की मिट्टी चुनी यहां खेती के साथ लोगों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में बता रहा हूं।
Balaghat News: उनका कहना है कि अगर खानपान और जीवनशैली सही हो, तो दवाइयों की जरूरत ही कम पड़ती है। एक डॉक्टर जिसने आलीशान जिंदगी छोड़कर गांव की मिट्टी को गले लगाया डॉ. निरंजन की कहानी ये सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम भी अपनी जिंदगी में थोड़ी सादगी और प्रकृति को जगह दे सकते हैं?
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ी सिनेमा का मशहूर अभिनेता गिरफ्तार, गांजा तस्करी करने का आरोप, 4 साल से दे रहा था पुलिस को चकमा
- पहली पत्नी से तलाक नहीं, दूसरी से कर ली शादी… ससुराल वालों ने दामाद जी की जमकर हुई धुनाई, अस्पताल में भर्ती
- Instagram पर धमकी भरे वीडियो बनाना पड़ा महंगा! पुलिस ने बदमाशों को भेजा जेल, अब वायरल हो रहे रोते हुए वीडियो

Facebook



