Reported By: Nand Kishor Pawar
,Watching Porn Videos On Mobile | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
बैतूल : Watching Porn Videos On Mobile : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सारनी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले राजा सूरे नामक युवक को एक ठग ने फर्जी कॉल कर डराया, जिसके चलते उसने घबराकर ब्लेड से अपना गला काट लिया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे भोपाल रेफर किया गया है।
Watching Porn Videos On Mobile : राजा सूरे को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया जिसमें कॉलर की आईडी पर ‘डीएसपी’ (DSP) लिखा हुआ था। कॉलर ने राजा को बताया कि उसने गूगल पर अश्लील सामग्री देखी है और उसके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है। कॉलर ने राजा को डराया कि अगर वह तुरंत 20,000 रुपये का भुगतान नहीं करेगा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस धमकी से डरकर राजा ने खुद को बाथरूम में बंद कर ब्लेड से गला काट लिया। जब राजा बाथरूम में गिर पड़ा तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे बचाया और तत्काल पाथाखेड़ा अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे भोपाल रेफर कर दिया गया।
Watching Porn Videos On Mobile : सारनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। बैतूल पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झरिया ने बताया कि ठगों की पहचान के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह के फर्जी कॉल्स के झांसे में न आएं और संभावित साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को दें। बैतूल पुलिस और मध्यप्रदेश पुलिस साइबर अपराधों को रोकने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सामाजिक संस्थानों में जागरूकता अभियान चला रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध कॉल या संदेश आए तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या साइबर सेल में शिकायत करें।