Reported By: Vivek Pataiya
,deputy cm rajendra shukla, image source: ibc24
भोपाल: Bhopal News, IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कड़ा रिएक्शन दिया है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि किसी भी समुदाय की बहन-बेटियों के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी न सिर्फ असंवेदनशील है, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी आहत करती है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विकृत मानसिकता का लक्षण है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसी टिप्पणी विकृत मानसिकता का प्रतीक है। समाज में विभाजन पैदा करने वाली किसी भी टिप्पणी को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उच्च पद पर बैठे अधिकारी से ऐसी सोच प्रशासनिक गरिमा पर प्रश्न खड़ा करती है। यह टिप्पणी सामाजिक समरसता और संवैधानिक मर्यादा, दोनों के विरुद्ध है। हमारी संस्कृति और परंपरा सभी वर्गों के सम्मान की पक्षधर है, ऐसे में इस तरह के विचार संस्कृति का अपमान हैं।
Bhopal News डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी समुदाय विशेष को लक्षित कर की गई टिप्पणी का समर्थन नहीं किया जा सकता। समाज में विभाजनकारी भाषा और असंवेदनशील व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। विवाद बढ़ने के बाद सरकार ने IAS संतोष वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों के अनुसार, यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।
IAS संतोष वर्मा का एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कहा गया था कि आरक्षण का लाभ एक परिवार के सिर्फ एक सदस्य तक सीमित होना चाहिए, जब तक कि कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे को न दे दे या उससे रिश्ता न जोड़ ले। वर्मा के इस बयान पर एससी, एसटी और ओबीसी संगठनों के साथ-साथ ब्राह्मण समाज ने भी कड़ी आपत्ति जताई। सभी संगठनों ने बयान को ‘संविधान का अपमान’ और ‘सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने वाला’ बताया।