सर्वदलीय बैठक खत्म, इन मुद्दों पर मानसून सत्र में होगा हंगामा, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

All party meeting ends: सर्वदलीय बैठक खत्म, इन मुद्दों पर मानसून सत्र में होगा हंगामा, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 06:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

All party meeting ends: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में सत्र को सुचारु रूप से चलने पर चर्चा हुई। बैठक में पीएम मोदी के 17 सितंबर के दौरे को लेकर सत्र छोटा करने पर भी विचार हुआ। इसमें दिन के बजाय काम के घंटे बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। कांग्रेस की और से सत्र छोटा होने पर इसे बढ़ाने की मांग भी की गई। बैठक में अनुपूरक बजट के अलावा , जरूरी विधेयक पेश किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- स्कूल बस में 3 साल की बच्ची के साथ ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, डर से सहम उठी मासूम

विपक्ष की मांग

All party meeting ends: बैठक को लेकर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विपक्ष अगर शान्ति पूर्ण चर्चा चाहेगा तो जरूर कराएंगे। वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा महज दो दिन सत्र चलाने को लेकर है , जबकि कांग्रेस पोषण आहार , कारम डैम , बेरोजारी , बाढ़ जैसे विषय पर चर्चा चाहती है। गौरतलब है कि कल 13 सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है जो 17 सितंबर चलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें