प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी ‘रामायण’, सरल भाषा में बच्चे जानेंगे ‘श्रीराम का चरित्र’

Subodh ramayana: प्रदेश भर के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी ‘रामायण’, सरल भाषा में बच्चे जानेंगे ‘श्रीराम का चरित्र’

  •  
  • Publish Date - August 17, 2022 / 11:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

Subodh ramayana: भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्व हिंदू परिषद बड़े अभियान की शुरुआत करने की तैयारी में है। दरअसल विश्व हिंदू परिषद ने हाल की बैठक में ये तय किया है कि मध्यप्रदेश के स्कूली बच्चों को भगवान राम का चरित्र सिखाने के लिए सरल और आसान भाषा में तैयार सुबोध रामायण दी जाएगी। ताकि स्कूली बच्चे सनातन धर्म को समझने के साथ ही सनातन धर्म के नायकों को भी जान सकें। न सिर्फ हिंदू छात्र बल्कि दूसरे धर्मों के छात्र भी सुबोध रामायण के जरिए भगवान राम के चरित्र को समझ सकें।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- प्रदेश आ रहे चीतों की हुई मेडिकल जांच, सीएम ने लिखा एमपी है तैयार

वीएचपी बांटेगा पुस्तकें

Subodh ramayana: हालांकि देश के कई राज्यों में सुबोध रामायण की पुस्तकें वीएचपी ने स्कूली बच्चों को देना शुरु कर दिया है। मध्यप्रदेश में जल्दी ही वीएचपी सुबोध रामायण की किताबों को प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को देगी। ताकि छात्र लायब्रेरी में सुबोध रामायण को बेहतर तरीके से पढ़ सकें। बता दें कि सुबोध रामायण 12 पन्नों की किताब है। बच्चों को समझाने के लिए चित्रों की मदद के साथ ही आसान भाषा में उपदेश लिखे गए हैं। उधर बीजेपी नेताओं का दावा है कि इस पुनीत काम के लिए सरकार भी विश्व हिंदू परिषद की मदद करेगी। लेकिन कांग्रेस को वीएचपी का ये अभियान हजम नहीं हो रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें