Face to Face: हिंदुत्व वाला एक्शन..विपक्ष का रिएक्शन! लाउडस्पीकर का शोर बंद..सियासी शोर शुरू…देखें डिबेट

face to face in mp: इन्हीं दोनों फैसलों ने मध्यप्रदेश की सियासत की तपिश को बढ़ा दिया है...खुले में चल रहीं मीट की दुकानें बंद हो गयी हैं...मंदिर मस्जिदों में मोहन यादव के फैसले के बाद लाउडस्पीकर का शोर भी फिलहाल बंद हो गया है.

  •  
  • Publish Date - December 14, 2023 / 11:40 PM IST,
    Updated On - December 14, 2023 / 11:40 PM IST

Face to Face:

Face to Face: भोपाल। डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही अपने तेवर साफ कर दिए हैं…पहले ही दिन शपथ लेने के बाद मोहन यादव ने बाबा महांकाल के दर्शन किए…उज्जैन से तुरंत लौटकर दो बड़े फैसले कर डाले…इन्हीं दोनों फैसलों ने मध्यप्रदेश की सियासत की तपिश को बढ़ा दिया है…खुले में चल रहीं मीट की दुकानें बंद हो गयी हैं…मंदिर मस्जिदों में मोहन यादव के फैसले के बाद लाउडस्पीकर का शोर भी फिलहाल बंद हो गया है…लेकिन सियासी शोर जरुर शुरु हो गया है…देखिए ये रिपोर्ट..

एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव के पहले फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े करने शुरु कर दिए हैं…कांग्रेस का दावा है कि डॉ मोहन यादव आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रहे हैं…जाहिर है बीजेपी की तरफ से भी कांग्रेस पर जमकर हमले हो रहे हैं…तीखी जुबानी जंग भी तेज़ हो गयी है…सुनिए बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के चैलेंज पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का पलटवार…

read more: CG Ki Baat: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार…नहीं थम रही रार, पार्टी में निराशा भारी…इस्तीफे और निष्कासन का दौर जारी…देखें डिबेट

दरअसल धार्मिक स्थानों पर तेज़ आवाज़ में लाउडस्पीकर बजाना और खुले में मीट,अंडे की दुकान लगाने पर बैन के बाद एमपी में सियासी बवाल शुरु हो गया है…न सिर्फ कांग्रेस बीजेपी के विधायकों के बीज जुबानी जंग तेज़ हो गयी है…बल्कि बीजेपी कांग्रेस के बड़े नेता भी इस बवाल में कूद पड़े हैं…प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष इस चिंगारी को सुलगाने से परहेज़ कर रहे हैं तो तगड़े बहुमत वाली पार्टी बीजेपी के मुखिया कांग्रेसियों की गुंडागर्दी खत्म करने के देने के दावे कर रहे हैं…

read more: अनुमति नहीं मिलने के कारण नीतीश की वाराणसी रैली रद्द, जदयू ने योगी आदित्यनाथ की आलोचना की

असल में डॉ मोहन यादव के इस फैसले को संघ के एजेंडे से भी जोड़ कर देखा जा रहा है…जानकार कह रहे हैं कि लोकसभा चुनावों तक इसी तरह की सियासत एमपी में होती रहेगी…ताकि सियासी शोर में असल मूद्दे हवा हो जाएं…क्योंकि पौने चाल लाख करोड़ के कर्ज वाले प्रदेश को उबारना नए मुख्यमंत्री के लिए आसान नहीं होगा…उपर से बीजेपी में सीएम न बन पाने से नाराज़ क्षत्रपों से तालमेल बनाए रखना भी मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए पहाड़ खोदने से कम नहीं होगा…वो भी तब जब कांग्रेस 66 विधायकों के साथ विधानसभा में भी बवाल काटने की पूरी तैयारी कर चुकी है…

नवीन कुमार सिंह,आईबीसी 24 भोपाल…