More than 10 lakh outsourced workers strike
भोपाल। राजधानी भोपाल में आज 10 लाख से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारियों हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। तीस से भी अधिक संगठनों की लामबंदी के साथ ये कर्मचारी आज राजधानी भोपाल में जुटने जा रहे हैं। इनकी सरकार से मांग है कि समान पद-समान वेतन के साथ समकक्ष पद पर संविलियन हो। साथ ही महिलाओं को मातृत्व अवकाश मिले।
बता दें कि इन संगठनों ने 11 जुलाई से अभी तक 5 हजार से अधिक अनुरोध पत्र प्रशासन, विधायकों, मंत्रियों और भाजपा नेताओं को दिए हैं, जिनका कोई जवाब नहीं मिला। इसी को देखते हुए चुनावी साल में ये कर्मचारी मुखर हो गए हैं और आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेशभर के आउटसोर्स कर्मचारी जुटने जा रहे हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें