PCC चीफ का दिल्ली दौरा आज, पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ करेंगे बैठक

PCC Chief Kamal Nath visit to Delhi दिल्लीं में पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 07:36 AM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 07:36 AM IST

Kamal Nath Will Join BJP?

 PCC Chief Kamal Nath visit to Delhi: भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के शेष महीने रह गए हैं। चुनावी रणनीति को लेकर पार्टियों की जोरों की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में दिग्गज नेताओं का लगातार दौरा चल रहा है। वहीं चुनावी रणनीति के लिए PCC चीफ कमलनाथ का आज दिल्ली दौरा है। दिल्लीं में पार्टी के सीनियर लीडर्स के साथ बैठक करेंगे। चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी।

Read more: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, ट्वीट कर कही ये बात…. 

 PCC Chief Kamal Nath visit to Delhi: वहीं सूत्रों के मुताबिक लीडर्स की बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर रणनीति बन सकती है। समितियों में क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कोशिश की जाएगी। वहीं बीतें दिनों स्वतंत्रता दिवस पर कमलनाथ ने प्रदेश के भविष्य के लिए संकल्प ली और कहा आजादी के 76 साल बाद हमें एक बार फिर बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल करनी है। हमारे प्रदेश में बहुत सी बुराईयां सिर उठा रही है। हमें बेरोजगारी की बुराई का अंत युवाओं को रोजगार देकर करना है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें