Home » Madhya Pradesh » Under the Ladli Behna Yojana, ₹1,500 will now be deposited into bank accounts every month.
Ladli Behna Yojana Installment: अब से हर महीने बहनों को 1500 सौ रुपये.. राज्य सरकार ने बढ़ाई इस योजना की राशि, जानें कब आएगा खातों में पैसा..
Ladli Behna Yojana Installment Date Announced: सरकार ने इस बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत राशि में इजाफे की मंजूरी भी दे दी है। बताया गया है कि, बढ़ी हुई 250 रुपये के साथ योजना की अगली क़िस्त 1500 रुपये 12 नवम्बर को हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी।
सरकार ने इस बैठक में लाड़ली बहना योजना के तहत राशि में इजाफे की मंजूरी भी दे दी है। बताया गया है कि, बढ़ी हुई राशि के साथ योजना की अगली क़िस्त 12 दिसम्बर को हितग्राहियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। बताया गया कि, मुख्यमंत्री 12 नवम्बर को सिवनी के प्रवास पर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम लाड़ली बहनों के खातों में राशि का अंतरण करेंगे।
Ladli Behna Yojana Installment Date
इसके अतिरिक्त कैबिनेट की बैठक में कई दुसरे प्रस्तावों पर भी सरकार की मुहर लगी है। इनमें खंडवा के मांधाता में जिला न्यायालय खोलने का प्रस्ताव और ओंकारेश्वर में एकात्म धाम परियोजना में आचार्य शंकर संग्रहालय अद्वैत लोक निर्माण की पुनरीक्षित लागत 2424.369 करोड़ रुपये की स्वीकृति के प्रस्ताव को हरे झंडी दी गई है।
मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप दे रहे जानकारी https://t.co/jGKyuWelD6