शह मात The Big Debate: इमरजेंसी का भूत..’संविधान-अंबेडकर’ वाला भभूत, क्या इमरजेंसी की बरसी पर फिर घिसी-पिटी सियासत होगी? देखिए रिपोर्ट

MP Politics: इमरजेंसी का भूत..'संविधान-अंबेडकर' वाला भभूत, क्या इमरजेंसी की बरसी पर फिर घिसी पिटी सियासत होगी? देखिए रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 11:49 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 11:49 PM IST

MP Politics | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीजेपी ने 25 जून को "संविधान हत्या दिवस" घोषित किया
  • इमरजेंसी की याद दिलाकर कांग्रेस को घेरा

भोपाल: MP Politics 25 जून आपातकाल के 50 साल पूरे होते ही फिर मध्यप्रदेश की सियासत एक बार दांव-पेंचों और पैंतरों से घिर गई है। फिर इमरजेंसी की बरसी पर जहां बीजेपी संविधान हत्या दिवस मनाकर इमरजेंसी के कलंक की स्मृतियों को बचाए रखना चाहती है, तो वहीं कांग्रेस ने उपवास रखकर कथित तौर पर संविधान बचाने की दुहाई दी है। वो बाबा साहेब के अपमान का मुद्दा भी उठा रही है। इस सूरतेहाल में क्या ये कहा जा सकता है, कि संविधान के नाम पर राजनीति के अलावा और कुछ नहीं हो रहा है? और आखिर सियासी दल ऐसा कर क्यों रहे हैं।

Read More: UP Crime: सर्जरी के लिए भर्ती महिला मरीज से दुष्कर्म, दूसरे मरीज के अडेंटर ने बनाया हवस का शिकार, पहुंचा सलाखों के पीछे 

MP Politics दरअसल मध्यप्रदेश में 25 जून को अंबेडकर और संविधान के बहाने बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने होंगे। आपातकाल की 50वीं बरसी को बीजेपी जहां संविधान हत्या दिवस के रूप मनाएगी, तो दूसरी तरफ कांग्रेसी ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के विवाद को लेकर ग्वालियर में एक दिन का उपवास करेंगे।कांग्रेस के तरफ से बार बार कहा जा रहा है कि सरकार की दलित विरोधी सोच का नतीजा है कि कोर्ट परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लग पा रही है।

Read More: MP Dewas News: एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, तीन लोगों की मौत, एक ही हालत गंभीर 

कांग्रेस बाबा साहेब की मूर्ति के बहाने बीजेपी पर लगातार हमलावर है तो वहीं कांग्रेस के उपवास का जवाब देने के लिए आपातकाल की 50वीं बरसी को बीजेपी संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस के हमले पर पलटवार किया खुद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर का तो हमेशा कांग्रेस ने अपमान किया है, तो वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगयाा।

Read More: Online Attendance in Schools : एक जुलाई से स्कूलों में लगेगी ऑनलाइन हाजिरी, सिर्फ शिक्षक की नहीं सभी कर्मचारी और छात्रों पर भी लागू होगा नियम ..देखें 

कुल मिलाकर देश में जब-जब संविधान का जिक्र आता है। चर्चा के केंद्र में डॉ अंबेडकर भी आ जाते हैं। इसी बहाने दलित वोटर्स को साधने की सियासत भी शुरू हो जाती है। कभी अंबेडकर के सम्मान तो कभी अपमान के बहाने कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बढ़त लेने में जुट जाते हैं। 25 जून को भी सड़क पर संविधान, सत्याग्रह और सियासत जमकर होगी। इस दिन का पॉलिटिकल माइलेज मिल पाता है।

Read More: Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में इतने रुपए हुआ सस्ता, ​जानें आज का ताजा भाव 

मध्यप्रदेश में 25 जून को अंबेडकर और संविधान के बहाने बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने होंगे। आपातकाल की 50वीं बरसी को बीजेपी जहां संविधान हत्या दिवस के रूप मनाएगी, तो दूसरी तरफ कांग्रेसी ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के विवाद को लेकर ग्वालियर में एक दिन का उपवास करेंगे। कांग्रेस के तरफ से बार बार कहा जा रहा है कि सरकार की दलित विरोधी सोच का नतीजा है कि कोर्ट परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति नहीं लग पा रही है।

Read More: Video of wife and her boyfriend: दरोगा बॉयफ्रेंड के साथ इस हाल में नजर आयी पत्नी, परेशान युवक ने वीडियो बनाकर दे दी जान 

कांग्रेस बाबा साहेब की मूर्ति के बहाने बीजेपी पर लगातार हमलावर है, तो वहीं कांग्रेस के उपवास का जवाब देने के लिए आपातकाल की 50वीं बरसी को बीजेपी संविधान हत्या दिवस के रूप में मना रही है। कांग्रेस के हमले पर पलटवार किया खुद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव ने कहा कि अंबेडकर का तो हमेशा कांग्रेस ने अपमान किया है, तो वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगया।

Read More: Vande Bharat: भूपेश के निशाने पर कौन? आखिर नेता प्रतिपक्ष पर क्यों भड़के पूर्व सीएम, देखिए पूरी रिपोर्ट 

कुल मिलाकर देश में जब-जब संविधान का जिक्र आता है। चर्चा के केंद्र में डॉ अंबेडकर भी आ जाते हैं। इसी बहाने दलित वोटर्स को साधने की सियासत भी शुरू हो जाती है। कभी अंबेडकर के सम्मान तो कभी अपमान के बहाने कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर बढ़त लेने में जुट जाते हैं। 25 जून को भी सड़क पर संविधान, सत्याग्रह और सियासत जमकर होगी। इस दिन का पॉलिटिकल माइलेज मिल पाता है।

"संविधान हत्या दिवस" क्या है और 25 जून को क्यों मनाया जाता है?

25 जून 1975 को भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू किया गया था। बीजेपी इसे लोकतंत्र की हत्या मानते हुए हर साल "संविधान हत्या दिवस" के रूप में याद करती है।

"बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा विवाद" क्या है ग्वालियर में?

कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार की दलित विरोधी सोच के चलते ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित नहीं की जा रही है, इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने उपवास का आयोजन किया।

"संविधान बचाओ उपवास" क्यों रख रही है कांग्रेस?

कांग्रेस बीजेपी पर बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को नज़रअंदाज करने का आरोप लगाकर संविधान और दलित अधिकारों की रक्षा के नाम पर उपवास रख रही है।