प्रदेश में होने जा रहा मंत्रिमंडल का विस्तार? जानें किस-किसका नाम LIST में

Cabinet expansion going to happen in MP: प्रदेश में होने जा रहा मंत्रिमंडल का विस्तार? जानें किस-किसका नाम LIST में

  •  
  • Publish Date - August 24, 2022 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

Cabinet expansion going to happen in MP: भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे के बाद अब शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। माना जा रहा है कि इस पुर्नगठन में विंध्य और महाकौशल अंचल की प्राथमिकता के आधार पर भागीदारी बढ़ाई जाने की तैयारी है। दरअसल, निकाय चुनाव में बीजेपी को इन दोनों अंचलों के साथ ही ग्वालियर अंचल में भी नगर निगमों के महापौर चुनाव में बड़ा झटका लगा है। यही वजह है की अब सवा साल बाद होने वाले विधानसभा के आम चुनावों को देखते हुए मंत्रिमंडल पुर्नगठन पर गंभीरता से विचार विमर्श शुरू कर दिया गया है।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- क्या गजोधर भैया को ठीक कर सकते हैं बिग-बी ! राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर आया बड़ा अपडेट

विभागों के काम काज की हो रही समीक्षा

Cabinet expansion going to happen in MP: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद मध्य प्रदेश में मंत्री मंडल को लेकर हलचल तेज हो गई है, बीजेपी के अंदर मंत्रियों के विभागों के कामकाज की समीक्षा का दौर बीते 6 माह से जारी है। माना जा रहा है कि जिन मंत्रियों का प्रदर्शन कमजोर रहा है या जिनकी शिकायतें अधिक हैं, उनके विभागों में परिवर्तन कर उन्हें कम महत्व वाले विभागों का दायित्व दिया जाएगा। बीजेपी संगठन व सरकार चुनाव के ठीक पहले मंत्रियों की छुट्टी कर नया विवाद खड़ा करने के मूड में नही है।

ये भी पढ़ें- जिलाध्यक्ष पद से मुक्त हुए विधायक, कहा- प्रदेश अध्यक्ष का फार्मूला अपनाया

खाली है 4 मंत्री पद

Cabinet expansion going to happen in MP: सरकार में फिलहाल चार मंत्री पद खाली हैं। माना जा रहा है की जल्द ही तीन नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। इन पदों पर तीन अलग-अलग अंचलों से आने वाले एक-एक विधायक को शपथ दिलाने की संभावना बनती दिख रही है। मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। लेकिन नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद इसकी अटकलें और अधिक तेज हो गई हैं। जिस तरीके से बीजेपी को कई जिलों में नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों में रीवा, सीधी, सतना, दमोह, टीकमगढ़, मुरैना, छिंदवाड़ा, जबलपुर, ग्वालियर आदि जिलों में अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम नहीं मिले हैं, उसे देखते हुए बीजेपी में चिंतन-मंथन का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें- क्या मेड इन इंडिया होने जा रहा है iPhone 14 ! इस महीने लांच हो सकता है नया मॉडल

बदलाव के मूड में बीजेपी

Cabinet expansion going to happen in MP: माना जा रहा है कि जिन जिलों में नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के परिणाम पार्टी की अपेक्षा अनुसार अच्छे नहीं रहे हैं, वहां भी बीजेपी बदलाव कर सकती है। चूंकि मौजूदा समय में मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय और जातीय असंतुलन है। सबसे अधिक विधायक जिताकर भेजने वाले विन्ध्य को मंत्रिमंडल में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। इसलिए इस बार इस क्षेत्र को अधिक तवज्जों मिल सकती है। कांग्रेस भी मंत्रिमंडल में असंतुलन को लेकर सवाल उठाती रही है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को झटका, मुरैना विधायक ने भेजा इस पद से इस्तीफा, कहा- संगठन का काम करने में हूं असमर्थ

इन विधायकों के नाम आगे

Cabinet expansion going to happen in MP: दावेदारों की लंबी लाइन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चौथी पारी में सीएम के सामने कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से नामों को लेकर उलझन बनी हुई है। क्योंकि मंत्रिमंडल में खाली चार पदों पर कई विधायकों की निगाहें टिकी हुई हैं। पिछली बार मंत्रिमंडल विस्तार में सीएम शिवराज के करीबी कई विधायक मंत्री नहीं बन पाए थे। जो अब फिर से मंत्री पद की उम्मीद में हैं। इनमें राजेंद्र शुक्ला, रामपाल सिंह, संजय पाठक अजय विश्नोई, नागेंद्र सिंह, रमेश मेंदोला, गिरीश गौतम, पारस जैन, प्रदीप लारिया, गायत्री राजे पवार सहित अन्य कई विधायकों के नाम हैं।

ये भी पढ़ें- चलते-चलते भी हो सकती है बैटरी चार्ज, जानें किसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बनाया वायरलेस चार्जर

इनको मौका मिलना तय

Cabinet expansion going to happen in MP: हालांकि जैसे-जैसे सरकार को समय बीतता जा रहा है वैसे-वैसे दावेदारों की रुचि भी कम होती जा रही है। इस बार विस्तार में अंचलों का समीकरण भी बैठाया जाएगा। फिलहाल सबसे ज्यादा मंत्री ग्वालियर चंबल से हैं, यहां हर दूसरा विधायक मंत्री है, जबकि विंध्य और महाकौशल में सबसे कम मंत्री हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार विंध्य और महाकौशल से मंत्री बनाए जा सकते हैं जबकि मालवा-निमाड़ को भी मौका मिलना तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें- क्या नाक से गुब्बारे फुला सकते हैं आप?…इस शख्स ने एक मिनट में इतने गुब्बारे फुलाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कैबनेट का होगा री शफल

Cabinet expansion going to happen in MP: मध्यप्रदेश में सवा साल बाद विधानसभा चुनाव हैं, ऐसे में बीजेपी को अभी से लाव-लश्कर के साथ मैदान में उतरना होगा। इसलिए बीजेपी क्षेत्रीय, जातीय संतुलन के साथ ही निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। बताया जा रहा है कि अगले महीने शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले प्रदेश में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हाल ही में हुई बीजेपी संगठन की बैठक में इस संबंध के संकेत मिले थे। हाल ही में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल के दौरे के दौरान भी मंत्रिमंडल विस्तार पर मंथन हुआ। सूत्रों की मानें तो संगठन स्तर पर भी इसकी सहमति मिल गई है। ऐसे में शिवराज कैबिनेट का री शफल अगले महीने तक देखने को मिल सकता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें