Reported By: Abhishek Singh sengar
,Stripped naked and beaten up Youth
Stripped naked and beaten up Youth ; छतरपुर। आज सुबह ही छतरपुर में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक को पूरी तरह निर्वस्त्र करके मारपीट करते और अवैध हथियारों से उसे धमकाते हुए तीन युवक दिखाई दे रहे थे। इस मामले में पुलिस काफी गंभीर दिखाई दी और वीडियो वायरल होने के मात्र 2 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को अवैध पिस्तौल और अवैध देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने इन तीनों आरोपियों का बीच बाजार से जुलूस निकालते हुए न्यायालय में पेश किया है जहां से न्यायालय ने इन्हे जेल भेज दिया। छतरपुर एसपी अगम जैन स्वयं कोतवाली थाने में बैठकर अपराधियों से पूछताछ करते दिखाई दिए थे। यह वीडियो 7 दिन पुराना था और इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। जबकि पीड़ित युवक इतना भयभीत था कि वह 7 दिन में भी पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने नहीं जा सका लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद उसे थाने बुलाकर उसकी एफआईआर दर्ज की है और संगीन धाराओं में अपराध दर्ज किया है।