भोपाल। CM शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक से पहले कई मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा की। बैठक में मंत्रियों ने कई विषयों पर सीएम को जानकारी दी। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: नवा रायपुर के किसान आंदोलन में शामिल होंगे राकेश टिकैत, आज पहुंचेंगे रायपुर
कैबिनेट की बैठक में कड़े बड़े फैसलों पर सख्ती के साथ फोकस करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा हुई कि सीमेंट कंक्रीट का जंगल बनने से नर्मदा जी समाप्त हो जाएंगी। ये सब आप भी कल्पना कर सकते हैं। अमरकंटक के संबंध में कुछ कड़े फैसले करने होंगे, तभी नर्मदा जी रहेंगी।नर्मदा जी रहेंगी, तो ही मध्यप्रदेश रहेगा। ये हम लोग समझ लें। नर्मदा जी अगर नहीं रही, तो मध्यप्रदेश की कल्पना नहीं कर सकते।
कैबिनेट की बैठक में संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना , विभिन्न विभागों में नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई। 9 और 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं परशुराम जयंती और इन्वेस्टर समिट मनाने का भी निर्णय लिया गया।