एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन हैं विश्वास सारंग? नियाज खान के समर्थन में उतरी कांग्रेस

एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन हैं विश्वास सारंग! Congress Supports IAS Niyaj Khan's Statement on The Kashmir Files

एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन हैं विश्वास सारंग? नियाज खान के समर्थन में उतरी कांग्रेस
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 21, 2022 3:29 pm IST

भोपाल: IAS Niyaj Khan फिल्म The Kashmir Files को लेकर IAS अधिकारी नियाज खान के द्वारा दिए गए बयान को लेकर राजनीति थमने का नाम ही नहीं ले रही है। अब कांग्रेस पार्टी नियाज खान के समर्थन में उतर आई है और नियाज खाने के बयान को लेकर कांग्रेस महामंत्री के.के.मिश्रा ने मंत्री विश्वास सारंग पर करारा पलटवार किया है।

Read More: कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश 

IAS Niyaj Khan कांग्रेस महामंत्री के.के.मिश्रा ने कहा है कि नियाज खान एक विचारक लेखक और अधिकारी है उन्होंने ट्वीट पर अभिमत दिया है। नियाज खान ने अपने विवेक का परिचय दिया है उनका स्वागत करना चाहिए।केके मिश्रा ने मंत्री विश्वास सारंग पर पलटवार करते हुए कहा कि विश्वास सारंग एक IAS अधिकारी को हैसियत दिखाने वाले कौन हैं? इस धरती पर पैदा हुआ कोई भी इंसान कीड़ा मकौड़ा नहीं है। बीजेपी के संविधान में मुस्लिम कीड़े मकौड़े हो सकते हैं। बीजेपी नेता सिनेमाघरों के बहार गेटकीपर बनकर काम कर रहे हैं। इनकी क्या हैसियत थी? क्या नियाज खान सट्टा जुआ नही खिलवा रहे है?

 ⁠

Read More: नक्सली हमला.. बाल-बाल बचे SP सदानंद कुमार और IPS अक्षय कुमार, बरामद किया IED 

बता दें कि आईएएस अधिकारी नियाज खान के ट्वीट पर प्रदेश के चिकित्‍सा शिक्षा मंत्री विश्‍वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि नियाज खान अपनी सीमाएं लांघ रहे हैं। उन्‍हें समझना चाहिए कि जिस पद पर वो हैं, उसकी अपनी आचार संहिता है। अराजकता फैलाकर खुद को लाइम लाइट में लाना चाहते हैं, ये सर्विस रूल के खिलाफ है। मैं आज ही कार्मिक विभाग को पत्र लिख रहा हूं कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read More: फिर लगेगा लॉकडाउन? यहां तीन दिन के भीतर मिले 11 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज, स्कूल-कॉलेज सहित कई सेवाएं बंद

क्या है मामला

दरअसल, मध्य प्रदेश के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने ट्वीट किया है। अपने पहले ट्वीट में लिखा कि अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहा हूं, ताकि निर्माता कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बना सकें। अल्पसंख्यकों के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने लाया जा सके।

Read More: Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: 12वीं पास स्टूडेंट्स को मिलेंगे 25 से 40 हजार रुपए, जानिए कैसे करें आवेदन

एक अन्य ट्वीट में नियास खान लिखते हैं कि कश्मीर फाइल्स ब्राह्मणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरा सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रहने की अनुमति दी जानी चाहिए। निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए एक फिल्म बनानी चाहिए। मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं और देश के नागरिक हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा: ज़िला पंचायत CEO समेत 15 वन अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, मंत्री सिंहदेव ने की घोषणा


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"