Tikamgarh Viral Video News: लोकायुक्त टीम के चंगुल से फरार हुआ रिश्वत लेने का आरोपी आरक्षक, अधिकारीयों को शातिर तरीके से दिया चकमा, आप भी देखें वीडियो
Tikamgarh Viral Video News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त टीम को चकमा देकर एक पुलिस आरक्षक फरार हो गया।
Tikamgarh Viral Video News/Image Credit: IBC24 X Handle
- लोकायुक्त टीम को चकमा देकर एक पुलिस आरक्षक फरार हो गया।
- आरक्षक पंकज यादव पर रिश्वत लेने का आरोप था।
- आरक्षक रिश्वत के तौर पर लिए गए 12,000 रुपये अपने साथ ले जाने में सफल रहा।
Tikamgarh Viral Video News: टीकमगढ़: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में लोकायुक्त टीम को चकमा देकर एक पुलिस आरक्षक फरार हो गया। आरक्षक पंकज यादव पर रिश्वत लेने का आरोप था। लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह टीम के सदस्यों को धक्का देकर भाग निकला। फरार होते समय आरक्षक पंकज यादव अपनी जैकेट और चार पहिया कार (एमपी 04 सीजेड 7719) मौके पर ही छोड़ गया।
रिश्वत के पैसे लेकर फरार हुआ आरोपी
Tikamgarh Viral Video News: हालांकि, वह रिश्वत के तौर पर लिए गए 12,000 रुपये अपने साथ ले जाने में सफल रहा। लोकायुक्त टीम ने आरक्षक की कार को जब्त कर देहात थाने पहुंचाया। यह घटना गुरुवार देर रात कलेक्ट्रेट के पास हुई, जहां सागर लोकायुक्त टीम ने आरक्षक पंकज यादव को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया था।
जमानत दिलाने के लिए मांगे थे पैसे
Tikamgarh Viral Video News: सागर लोकायुक्त टीआई कमल सिंह उइके ने बताया कि, आवेदक अंकित तिवारी के खिलाफ कोतवाली थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरक्षक पंकज यादव ने इस मामले में जमानत दिलाने और बचाने के एवज में 20,000 रुपये की मांग की थी। आवेदक अंकित तिवारी पहले ही आरक्षक को 8,000 रुपये दे चुका था।
आरक्षक के भागने का वीडियो आया सामने
Tikamgarh Viral Video News: वहीँ, बाकी बचे 12,000 रुपये गुरुवार रात को कलेक्ट्रेट के पास दिए जाने थे, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। आरक्षक पंकज यादव के भागने का एक वीडियो भी सामने आया है। लोकायुक्त टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। टीआई उइके ने यह भी बताया कि इस मामले में कोतवाली टीआई बृजेंद्र चाचौंदिया पर भी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जमानत देने के नाम पर ली 12 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त टीम पहुंची तो भागा https://t.co/6PfwceAbOp
— IBC24 News (@IBC24News) November 28, 2025
इन्हे भी पढ़ें:-
- IAS Transfer and New Posting Order: प्रदेश के इस IAS को केंद्र का बुलावा.. दी गई अहम विभाग की जिम्मेदारी.. खुद PM मोदी भी रखते है इस मंत्रालय की खबर..
- Maharashtra News: पति और ससुराल वाले मिलकर करते थे ऐसी हरकत, नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, जानने के बाद परिजनों के पैरो तले खिसकी जमीन
- Petrol Diesel Price: पानी से भी सस्ता होने वाला है पेट्रोल-डीजल! 1 लीटर की कीमत 18 रुपये से नीचे? जानिए कौन कर रहा ये दावा!

Facebook



