शहमात The Big Debate: FIR..वार-पलटवार..शिकायत झूठी या झूठी सियासत? क्या पटवारी ने सरकार के खिलाफ व्यूहरचना की? देखिए पूरी रिपोर्ट

FIR On Jitu Patwari: FIR..वार-पलटवार..शिकायत झूठी या झूठी सियासत? क्या पटवारी ने सरकार के खिलाफ व्यूहरचना की? देखिए पूरी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 11:36 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 11:36 PM IST

FIR On Jitu Patwari | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जीतू पटवारी पर FIR दर्ज
  • पहले वायरल वीडियो से कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला
  • फिर शपथपत्र से पूरी कहानी में उलटफेर हो गया

भोपाल: FIR On Jitu Patwari मध्यप्रदेश में जीतू पटवारी पर हुई एफआईआर ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में अब सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन? इससे ज्यादा अहम ये हो गया है कि क्या राजनीति के चक्कर में ये सारा खेल अंजाम दिया जा रहा है? दो दिन पहले जिसको पीड़ित बताकर पटवारी पूरे सिस्टम को घेर रहे थे। अब वही युवक हलफनामा देकर अगर ये कह रहा है कि पटवारी एंड पार्टी ने उसे बरगलाया तो आरोप संगीन हो जाता है। इस संगीन आरोप से प्रदेश की सियासत गर्म हो चुकी है। सवालों और आरोपों के अंधड़ में सच क्या है। इसकी तलाश आज करने की कोशिश हम करेंगे। खास मेहमान हमारे साथ होंगे।

Read More: ‘Cow’s brain in biology class: जीव विज्ञान पढ़ाने कक्षा में ले आया ‘गाय का मष्तिष्क!’.. भारी विरोध के बाद स्कूल ने किया बायो के टीचर सस्पेंड

FIR On Jitu Patwari ये वो वीडियो है जिसने मध्यप्रदेश का सियासी पारा बेहद हाई कर दिया था। सरकार को खूब घेरा गया। फिर आया ये शपथपत्र जिसने फिर एमपी में सियासी संग्राम छेड़ दिया है। यहां तक कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज हो गई। वैसे ये वीडियो कुछ दिन पहले का है। जिसे खुद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया था कि दलित युवकों के साथ अत्याचार हुआ है। उन्हें न सिर्फ मारा पीटा गया बल्कि जबरन मानव मल भी खिलाया गया। तब सरकार को खूब घेरते हुए यह कहा गया कि ये जंगलराज का नमूना है। कांग्रेस सरकार पर हमलावर थी।

Read More: Bemetara News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक साथ 17 लोगों ने मांगी इच्छामृत्यु, मांग पत्र लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पूरा परिवार..जानें पूरा मामला 

लेकिन इस पूरे मामले में ट्विस्ट तब आया जब पीड़ितों ने बाकायदा शपथपत्र देकर ये बताया कि पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने झूठा बयान देने के लिये लालच दिया। आरोप लगाया कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद का वादा किया था। इसके बाद अब पीसीसी चीफ पर एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने जांच शुुरु कर दी है। पटवारी पर FIR दर्ज हुई तो दूसरी तरफ पटवारी ने मोर्चा संभाला और सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं, इसलिए मुझे मेडल मिला।

Read More: Vande Bharat: केरल में अब ‘जुबां’ पर बवाल! ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना ने जुंबा डांस को लेकर क्यों जताई आपत्ति? देखिए पूरी रिपोर्ट 

FIR के खिलाफ न सिर्फ पीसीसी चीफ बल्कि कांग्रेसी भी उतरे। भोपाल में एक तरफ NSUI ने प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ प्रेस कॉन्फ्रेस में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और सुखदेव पांसे ने सरकार पर एक नहीं कई गंभीर आरोप लगाए। कहा कि जीतू पटवारी पर FIR से कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। हालांकि बीजेपी पूरे मामले में हमलावर दिखी। कांग्रेस पर मध्यप्रदेश की छवि खराब करने के गंभीर आरोप लगाए।

Read More: कॉलेज में छात्रा से गैंगरेप पर बड़ा खुलासा, शादी से मना करने पर गॉर्ड के कमरे में किया सामूहिक बलात्कार, आरोपी छात्र संगठन का नेता 

सियासी आरोप-प्रत्यारोप से इतर मामला और पेचीदा होता जा रहा है। सबसे बड़ा सवाल ये कि आखिर सच है क्या क्या वाकई पीड़ितों को मल खिलाया गया। या फिर अब डर या दवाब के कारण वो अपने बयान से पलटे हैं। या फिर वो किसी राजनीतिक साजिश का शिकार हुए हैं। इन सवालों के जवाब मिलेंगे तभी खुलासा होगा आखिर कौन सच्चा और कौन झूठा।

जीतू पटवारी पर "FIR" क्यों दर्ज की गई है?

कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पर दलित युवक से झूठा बयान दिलवाने, लालच देने और सरकार को बदनाम करने के आरोप में FIR दर्ज हुई है।

वायरल वीडियो में "दलित युवक को मल खिलाने" का जो दावा था, वो सच है या झूठ?

शुरुआती वीडियो में दावा किया गया था कि दलित युवक के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ, लेकिन बाद में युवक ने शपथपत्र देकर कहा कि यह राजनीतिक दबाव में दिया गया झूठा बयान था।

क्या "राजनीतिक साजिश" के तहत ये पूरा मामला खड़ा किया गया था?

यह आरोप कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि यह सियासी स्क्रिप्ट हो सकती है, जबकि कुछ इसे दबाव या डर का नतीजा मान रहे हैं।