Money Transfer Scam ग्वालियर: ग्वालियर में एक ऑटो चालक के पेटीएम खाते में लाखों रुपए आने पर वह रातो रात लखपति तो बन गया। लेकिन उससे वह बहुत दुखी और परेशान है। जिसकी उसने खाते में लाखों रुपए आने की शिकायत साइबर क्राइम से की है। वही साइबर क्राइम पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Money Transfer Scam दरअसल ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी स्थित रामदास घाटी पर रहने वाला सतीश बाथम ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है। सतीश के पास मोबाइल पर कल शाम एक मैसेज आया। जिसे देख सतीश के होश उड़ गए। उसके पेटीएम खाते में 2 लाख 54 हजार 730 रुपए आए थे और वहां बाद में धीरे-धीरे एक एक घंटे में अपने आप ही किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर उन्हें लगे। उसका खाता खाली भी हो गया।
Money Transfer Scam जिसे देख पहले तो वहां टेक्निकल प्रॉब्लम समझ कर नजर अंदाज कर गया। लेकिन आज फिर से उसके पेटीएम खाते में एक एक लाख कर कुल 3 लाख 11 हजार खाते में पहुचे। जिसे देख ऑटो चालक परेशान हो गया। उसके समझ में आ गई की कोई ठग उसके खाते का इस्तेमाल कर रहा है जो लाखों रुपए उसके खाते में डालता है और बाद में निकाल लेता है।
Read More: रोजाना चाटती हूं ये चीज…..! 101 साल की महिला ने खोला अपनी लंबी उम्र का गहरा राज
Money Transfer Scam लगातार लाखो रुपए उसके खाते में आने की तत्काल शिकायत लेकर वहां साइबर क्राइम पुलिस के पास जा पहुंचा। जहां उसने अपने साथ हो रही आपबीती सुनाई। उसका कहना था कि भविष्य में कही कोई पुलिस उसे आरोपी मानकर गिरफ्तार ना कर ले। क्योंकि यहां लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला है। वहीं साइबर क्राइम पुलिस ने उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है कि ऑटो चालक के पेटीएम खाते में कहां से पैसे आ रहे हैं और कौन निकाल लेता है।
Money Transfer Scam ऑटोचालक ने बताया कि मैं ऑटो चालक हूं ऑटो चलाता हूं मेरे खाते में कल से लाखों रुपए आ गए हैं। और निकल भी रहे हैं ।अभी तक 5 लाख 50 हजार रुपए मेरे खाते में आ चुके हैं कौन डाल रहा है। पता नहीं निकाल भी गया है। इसकी शिकायत मैंने साइबर क्राइम में की है। मैं चाहता हूं कहीं कोई पुलिस मुझे और विमान कर गिरफ्तार ना करें और सच्चाई का पता लगाए।
Read More: कपड़े उतारकर संदर किनारे ऐसा काम कर रही थी आश्रम की बबीता, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो