Harda Blast Video: हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 7 की मौत 40 घायल, मंत्री राव उदयप्रताप सिंह और ACS अजीत केसरी घटना स्थल रवाना

Harda pataka factory blast: मप्र के हरदा शहर में पटाखा कारखाने में आग लगने से तीन लोगों की मौत और 40 घायल

  •  
  • Publish Date - February 6, 2024 / 01:37 PM IST,
    Updated On - February 6, 2024 / 05:43 PM IST

Harda Fire Cracker Factory Blast Update

Harda pataka factory blast: हरदा/भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में भीषण आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 40 घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ACS अजीत केसरी के साथ हरदा रवाना हो गए हैं।

घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं।

हरदा के जिलाधिकारी ऋषि गर्ग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पटाखा कारखाने में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि कारखाने और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

read more:  Harda Factory Blast Update: सीएम मोहन यादव ने सेना से की हेलीकॉप्टरों की मांग, आसपास के क्षेत्रों से डॉक्टर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड रवाना

harda pataka factory dhamaka : एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने का निर्देश दिया।

अधिकारी ने बताया कि इंदौर, भोपाल के अस्पतालों और राज्य की राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को आपात स्थिति के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।

read more:  Harda Factory Blast: CM यादव ने हरदा की घटना पर लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश, इन इलाकों में बंद की इंटरनेट सेवा… 

read more: Harda Blast News: हरदा विस्फोट पर कांग्रेस ने पुलिस और प्रशासन पर उठाएं सवाल.. नेता प्रतिपक्ष ने CM से की दोषियों पर कार्रवाई की मांग