Indore News
इंदौर।Indore News: अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर को लेकर सियासत शुरु हो गई है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अब बीजेपी विधायकों ने अपने-अपने इलाको से लोगों को 22 जनवरी के बाद अयोध्या ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल इंदौर में विधानसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर का मुद्दा जोर शोर से उठा था और इसका असर भी इंदौर के परिणामों में देखने को मिला, जिसके बाद अब इंदौर के भाजपा विधायकों ने लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी शुरू कर दी है।
Indore News: वहीं इंदौर-2 से भाजपा विधायक रमेश मैंदोला, इंदौर-3 से बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला और देपालपुर विधायक मनोज पटेल अभी तक यह घोषणा कर चुके हैं कि वे अपनी-अपनी विधानसभा के लोगों को अयोध्या के लिए यात्रा पर लेकर जायेंगे। इसके लिए भाजपा विधायकों ने इंदौर महापौर से भी चर्चा की है ताकि इंदौर से अयोध्या के लिए स्पेशल बस चलाई जा सके। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों में अयोध्या ले जाया जाएगा।