Indore Fraud News: फ्लिपकार्ट के कर्मचारी ने कंपनी को लगाया 2 लाख का चूना, पार्सल बदलकर इस चीज की करता था डिलीवरी

Indore Flipkart Fraud News फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कर्मचारी गिरफ्तार,सामान के बदले बॉक्स में रख देता था ईट पत्थर

  •  
  • Publish Date - February 3, 2024 / 09:10 AM IST,
    Updated On - February 3, 2024 / 09:20 AM IST

Indore Flipkart Fraud News: इंदौर। फ्लिपकार्ट एक नामी कंपनी है जो आपकी खरीदारी की ज़रूरतों को पूरा करने वाला करने वाला एक भरोसेमंद ऐप है। इस ऐप के साथ आप घर पर आराम से बैठकर खरीदारी कर सकते है। लेकिन क्या हो जब आपके द्वार ऑर्डर किए गए सामान की जगह पर आपको ईट और पत्थर मिले तो..। ताजा मामला इंदौर से सामने आया है। यहां एक कर्मचारी ने कंपनी को बड़े ही शातिक तरीके से चपत लगाई है। लेकिन उसका ये खेल ज्यादा दिन नहीं चला फ्लिपकार्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर कर्मचारी गिरफ्तार हो गया।

Indore Flipkart Fraud News: बता दें इंदौर में बीते कुछ दिनों में इस तरह के मामले सामने आ रहे थे जिनमें कंपनी की तरफ से भेजे गए पार्सल में ईंट-पत्थर निकल रहे थे। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी बारीकी से जांच की जिसमें पाया गया की कंपनी का ही कर्मचारी सामान के बदले बॉक्स में ईट पत्थर रखकर डिलेवर करता था। जिसके बाद पुलिस ने छापा मार आरोपी को गिरफ्तार किया। इतनना ही नहीं आरोपी के पास से डिलेवर न किया गया करीब 2 लाख का सामान भी बरामद किया। बता दें आरोपी महंगे आइटम ऑर्डर कर ईट पत्थर रखकर कैंसिल कर देता था।

ये भी पढ़ें- MP Vidhansabha Session 2024: विधानसभा सत्र से पहले होने जा रहा नया प्रयोग, राजधानी में मुख्यमंत्री और मंत्रियों की लगेगी पाठशाला

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें