Home » Madhya Pradesh » Indore Hotel Theft: Drama of theft after marriage in Indore, jewelry worth 20 lakhs stolen from the hotel, brother-in-law who filed the report turned out to be the thief, even the police were stunned
Indore Hotel Theft: शादी के बाद चोरी का ड्रामा, होटल से उड़ाए 20 लाख के जेवर, रिपोर्ट लिखवाने वाला बेहनोई ही निकला चोर, पुलिस भी रह गई दंग
शादी के बाद चोरी का ड्रामा, होटल से उड़ाए 20 लाख के जेवर...Indore Hotel Theft: Drama of theft after marriage in Indore, jewelry
Publish Date - June 22, 2025 / 04:48 PM IST,
Updated On - June 22, 2025 / 04:48 PM IST
Indore Hotel Theft | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
शादी के बाद होटल से 20 लाख के जेवर चोरी,
पुलिस ने चंद घंटों में किया खुलासा,
निकला महिला का बेहनोई ही चोर,
इंदौर: Indore Hotel Theft: इंदौर के निपानिया स्थित एक होटल में शादी के बाद ठहरे मेहमानों के बैग से लाखों रुपये के जेवर चोरी होने का मामला सामने आया था। लसूड़िया थाना पुलिस ने चंद घंटों में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात ये है कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि पीड़ित महिला का बेहनोई निकला, जो खुद ही थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने का दबाव बना रहा था।
Indore Hotel Theft: दरअसल फरियादी प्रियंका तिवारी अपनी बहन की शादी में शामिल होने उत्तर प्रदेश से इंदौर आई थीं। शादी समारोह के बाद 19 जून को वह निपानिया स्थित एक होटल में रुकी थीं। रात करीब 10:30 बजे वह खाना खाने के लिए बाहर गईं और लौटने पर देखा कि उनके और उनकी मौसी के बैग से करीब 20 लाख रुपये के सोने और हीरे के गहने और 9 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके हैं।
Indore Hotel Theft: लसूड़िया थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और उपस्थित मेहमानों व स्टाफ से पूछताछ की। इसी दौरान फरियादी का बेहनोई वरुण शुक्ला संदिग्ध लगा। पूछताछ में वह बार-बार बयान बदल रहा था।
Indore Hotel Theft: ड्राइवर ने भी बताया कि वरुण की गतिविधियां संदिग्ध थीं। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वरुण टूट गया और चोरी की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि गहने उसने कासा विलास कॉलोनी में अपने दोस्त के घर छिपा दिए थे। पुलिस ने बताए गए स्थान से सभी जेवर बरामद कर लिए।
इंदौर निपानिया होटल में "जेवर चोरी" की घटना कब हुई थी?
यह घटना 19 जून को हुई थी, जब शादी के बाद प्रियंका तिवारी होटल में ठहरी थीं और रात करीब 10:30 बजे खाने के लिए बाहर गई थीं।
"जेवर चोरी" की कुल कितनी कीमत थी?
चोरी हुए गहनों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है, जिसमें सोने और हीरे के जेवर शामिल थे, साथ ही 9 हजार रुपये नकद भी चोरी हुए थे।
इस "जेवर चोरी" केस में आरोपी कौन है?
इस मामले में आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित महिला का बेहनोई वरुण शुक्ला निकला, जिसने खुद रिपोर्ट दर्ज कराने का नाटक किया था।
"जेवर चोरी" का खुलासा कैसे हुआ?
लसूड़िया थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और होटल स्टाफ व मेहमानों से पूछताछ कर आरोपी तक पहुंच बनाई। संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर बेहनोई वरुण से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने चोरी कबूल कर ली।
"जेवर चोरी" में चोरी किया गया सामान कहाँ से मिला?
वरुण ने सभी जेवर अपने दोस्त के घर कासा विलास कॉलोनी में छिपा रखे थे। पुलिस ने वहां से सारे गहने बरामद कर लिए हैं।