Publish Date - June 6, 2025 / 04:36 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 04:36 PM IST
Indore News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
इंदौर- मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को पिस्टल अड़ाकर लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को पिस्टल अड़ाकर लूटी थी सोने की चेन
आरोपियों से वारदात में उपयोग की गई पिस्टल और बुलेट के साथ सोने की चेन बरामद
इंदौर: Indore News: शहर के पलासिया थाना क्षेत्र में 4 जून को हुई महिला से पिस्टल की नोंक पर चेन लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे।
Indore News: घटना उस समय हुई जब कल्पना लोक कॉलोनी में एक महिला सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। उसी दौरान बुलेट पर सवार दो बदमाश महिला के पास पहुंचे और पिस्टल दिखाकर गले में पहनी हुई चेन लूट ली। बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान आरोपियों की पिस्टल की मैगजीन घटनास्थल पर ही गिर गई थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था।
Indore News: सूचना मिलने के बाद पलासिया थाना पुलिस ने इलाके में सघन जांच शुरू की। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी वारदात के दिन सुबह इलाके में घूम रहे थे। पुलिस को इनपुट मिला कि दोनों आरोपी फिर से उसी क्षेत्र में देखे गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस वाहन को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे लेकिन कुछ ही दूरी पर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है।